अब देश में होगा कार का क्रैश टेस्ट! BNCAP की सेफ्टी रेटिंग से लैस होंगी गाड़ियां, इन कंपनियों ने किया समर्थन
BNCAP Car Crash Test in India: इस प्रोग्राम के तहत भारत में ही कार की सेफ्टी (Safest Car) कर उन्हें रेटिंग दी जाएगी. घरेलू कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों ने इस फैसले का स्वागत किया है और सहमति जताई है.
Photo By - Global NCAP Twitter
Photo By - Global NCAP Twitter
BNCAP Car Crash Test in India: मौजूदा समय में कई लोग सेफ्टी के लिहाज से भी कार को देखते हैं. पहले बजट के मुताबिक कार को खरीदा जाता था लेकिन अब सेफ्टी रेटिंग के हिसाब से कार की ब्रान्डिंग होती है. अभी तक देश में ग्लोबल NCAP यानी कि न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम के जरिए कार को सेफ्टी रेटिंग दी जाती है लेकिन आने वाले समय में ट्रेंड बदलने वाला है. देश में 1 अक्टूबर 2023 से भारत न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) के लागू होने की बात चल रही है. इस प्रोग्राम के तहत भारत में ही कार की सेफ्टी (Safest Car) कर उन्हें रेटिंग दी जाएगी. घरेलू कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों ने इस फैसले का स्वागत किया है और सहमति जताई है.
मारुति समेत कई कंपनियों ने किया स्वागत
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी और उत्पाद विकास के अध्यक्ष वेलुसामी आर का कहना है कि ये फैसला सड़क परिवहन मंत्रालय के साहसिक कार्यों में से एक है. हम इस फैसले का स्वागत करते हैं.
ये भी पढ़ें: Tata Motors की इन 5 कार पर मिल रहा है ₹50,000 तक का डिस्काउंट, इस तरह उठाएं फायदा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इसके अलावा मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी अधिकारी (कॉरपोरेट) राहुल भारती ने कहा कि ऑटो प्रमुख इस पहल का समर्थन करता है. उन्होंने आगे कहा कि सैद्धान्तिक रूप से ग्राहक की जानकारी और प्रमाणिक जानकारी के माध्यम से ग्राहक को सशक्त बनाना हमेशा एक सकारात्मक और स्वागत योग्य कदम है.
Skoda, Tata समेत ये कंपनियां आई आगे
मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के अलावा स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारत सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है और कहा है कि भारत सरकार कार सुरक्षा में सुधार करने वाले सुरक्षा नियमों और नीतियों पर ज्यादा जोर दे रही है. इसके अलावा टाटा मोटर्स और किआ इंडिया ने भी सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है.
1 अक्टूबर 2023 से लागू होगा ये नियम
पीटीआई की खबर के मुताबिक, इस प्रोग्राम को 1 अक्टूबर 2023 से लागू करने का विचार है. सरकार ने BNCAP का एक ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें क्रैश टेस्टिंग में कार के प्रदर्शन के आधार पर कार को सेफ्टी रेटिंग दी जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:26 AM IST