Seltos, Elevate, Exter समेत इन कार की होगी स्वदेशी रेटिंग! अक्टूबर से शुरू हो रहा Bharat NCAP
Bharat NCAP: अक्टूबर के महीने से Bharat NCAP के जरिए ही सेफ्टी रेटिंग दी जाएगी. इस दौरान कार का अलग-अलग तरीके से क्रैश टेस्ट किया जाएगा और उन्हें 5 स्टार तक की रेटिंग दी जाएगी.
अक्टूबर से शुरू होगा Bharat NCAP
अक्टूबर से शुरू होगा Bharat NCAP
Bharat NCAP: भारत में कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों को अब अपनी कार की सेफ्टी रेटिंग के लिए उन्हें बाहर नहीं भेजना पड़ेगा. बता दें कि बीते महीने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्वदेशी कार सेफ्टी टेस्टिंग एजेंसी को लॉन्च किया था. इसको नाम दिया था Bharat NCAP. अब अक्टूबर महीने से इस एजेंसी के जरिए भारतीय कारों को सेफ्टी रेटिंग दी जाएगी. अभी तक Global NCAP एजेंसी के जरिए ही कार को सेफ्टी रेटिंग (Safety Rating) दी जाती थी. लेकिन अक्टूबर के महीने से Bharat NCAP के जरिए ही सेफ्टी रेटिंग दी जाएगी. इस दौरान कार का अलग-अलग तरीके से क्रैश टेस्ट किया जाएगा और उन्हें 5 स्टार तक की रेटिंग दी जाएगी. ऐसा बताया जा रहा है कि अक्टूबर महीने से जिन कार की सेफ्टी रेटिंग दी जाएगी, उसमें Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Maruti Jimny, Honda Elevate और Hyundai Exter जैसी कार के नाम शामिल हैं.
Maruti Grand Vitara
कंपनी ने साल 2022 में इस कार को लॉन्च किया था. इस कार के एंट्री लेवल वेरिएंट में सिर्फ 2 एयरबैग्स मिलते हैं. लेकिन मिड और टॉप वेरिएंट में कंपनी ने कार में 6 एयरबैग्स दिए हैं. इस कार में सेफ्टी के लिहाज से सीट बेल्ट वार्निंग, चाइल्ड सीट के लिए एंकर प्वाइंट्स, मिडल रियर 3 प्वाइंट सीटबेल्ट मिलते हैं. अगर इस कार की टेस्टिंग होती है, तो फाइनली पता चल सकता है कि ये कार चलाने में कितनी सेफ है.
Honda Elevate
कंपनी ने हाल ही में इस कार को लॉन्च किया है. 4 सितंबर को ये कार लॉन्च हुई थी. इसकी कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 11 लाख रुपए है. कार में रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट्स समेत कई फीचर्स दिए गए हैं. कार में एडवांस इंटीरियर फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा Honda Connect ऐप के जरिए कार के सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स का आनंद उठा सकते हैं.
Hyundai Exter
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जुलाई में कंपनी ने इस कार को लॉन्च किया था. EXTER, Hyundai की एंट्री लेवल SUV है. ये कंपनी के एसयूवी पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती कार है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 6 लाख रुपए है. लेकिन सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स दिए जाते हैं. इसके अलावा इस कार में टॉप वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ और डैशकैम भी मिलता है. कंपनी ने कार के सभी वेरिएंट्स में 26 सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. इसमें ESC (Electronic Stability Control), VSM (Vehicle Stability Management) और HAC (Hill Assist Control) जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा कार में 3 प्वाइंट सीटबेल्ट्स, सीटबेल्ट रिमांडर, कीलैस एंट्री, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर्स समेत कई फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा कार में 40 एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसमें हैडलैम्प एस्कॉर्ट फंक्शन,ऑटो हैडलैम्प्स, ISOFIX, रियर पार्किंग कैमरा समेत कई फीचर्स मिले हैं.
Maruti Jimny
मारुति ने इस साल की शुरुआत में ही जिम्नी को लॉन्च कर दिया था. ये महिंद्रा थार को टक्कर देने वाली मारुति की इकलौती कार है. सेफ्टी के लिहाज से इस कार में 6 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, हिल होल्ड कंट्रोल के साथ ESP, ब्रेक असिस्ट्स फंक्शन, थ्री प्वाइंट्स सीटबेल्ट्स, ISOFIX, रियर कैमरा व्यू समेत कई फीचर्स दिए गए हैं.
Kia Seltos
जुलाई महीने में लॉन्च हुई इस कार की भी Bharat NCAP के जरिए सेफ्टी रेटिंग की जा सकती है. इस नई कार में सेफ्टी के लिहाज से कई बड़े फीचर्स दिए हैं. इस नई कार में आपको लेवल-2 ADAS फीचर मिलते हैं. इसके अलावा इस कार में 6 एयरबैग्स मिलते हैं. इसके अलावा ESC,VSM जैसे HAC फीचर्स मिलेंगे. वहीं नई कार में ABS, BAS, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट और रियर ऑल सीट 3 प्वाइंट्स सीटबेल्ट रिमाइंडर भी मिल रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:32 AM IST