Bajaj Triumph Speed 400 और Triumph Scrambler 400X की धमाकेदार एंट्री; जानें कीमत, फीचर्स और माइलेज
Bajaj Triumph Speed 400 & Triumph Scrambler 400X To Be Launch: स्टाइलिश बाइक के शौकिनों के लिए बुधवार (5 जुलाई) का दिन काफी खास रहा.
Bajaj Triumph Speed 400 & Triumph Scrambler 400X Launch: स्टाइलिश बाइक के शौकिनों के लिए बुधवार (5 जुलाई) का दिन काफी खास रहा. देश की दिग्गज ऑटो कंपनी Bajaj Auto ने 2 बाइक Bajaj Triumph Speed 400 और Triumph Scrambler 400X को लॉन्च किया. बता दें कि ये दोनों ही बाइक Bajaj और Triumph ने मिलकर तैयार किया है. इससे पहले Maruti Suzuki की प्रीमियम कार Maruti Invicto लॉन्च हुई.
Triumph Speed 400 और Triumph Scrambler 400X की कीमत
Triumph Speed 400 की शुरुआती कीमत 2.33 लाख रुपए है. हालांकि, कंपनी ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक ऑफर भी दिया है. इसके तहत शुरुआती 10 हजार ग्राहकों के यह बाइक 10 हजार रुपए सस्ती 2.23 लाख रुपए में मिलेगी. कंपनी ने Triumph Scrambler 400X की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है.
Triumph Speed 400 में मिलेंगे ये Features
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Triumph Speed 400 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इस बाइक को 3 कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगी. इस बाइक में 398.15 cc का लिक्विड कूल्ड, 4 वॉल्व, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 8000 rpm पर 40ps की मैक्सिमम पावर और 6500 rpm पर 37.5 Nm का टॉर्क देगा. इस बाइक में आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए जाएंगे. इसके अलावा बाइक में टैंक कैपिसिटी 13 लीटर की दी गई है. फीचर्स की बात करें तो इस बाइक एनालॉग स्पीडोमीटर फुल फीचर LCD डिस्प्ले दिया गया है.
Triumph Scrambler 400X में क्या है फोकस
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में 398.15 cc का लिक्विड कूल्ड, 4 वॉल्व, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 8000 rpm पर 40ps का मैक्सिमम पावर और 6500 rpm पर 37.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में भी 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं. बाइक में 13 लीटर का टैंक कैपिसिटी भी मिलता है. इस बाइक के फीचर्स भी Triumph Speed 400 के समान ही हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:37 PM IST