बजाज पल्सर 250सीसी का टीजर जारी, 28 अक्टूबर को होगी लॉन्च, अब तक की बिगेस्ट पल्सर
Bajaj Pulsar 250cc teaser: कंपनी ने अपने टीजर में इस बाइक (new bajaj pulsar 250) के लिए कहा है कि यह अब तक की सबसे बड़ी पल्सर बाइक (biggest pulsar bike ever) होगी.
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर इस नई बाइक का टीजर जारी किया है. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर इस नई बाइक का टीजर जारी किया है. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)
Bajaj Pulsar 250cc teaser: दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपने सबसे पॉपुलर पल्सर बाइक की नई बजाज पल्सर 250सीसी (new bajaj pulsar 250) का टीजर जारी कर दिया है. कंपनी फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए इस बाइक को आगामी 28 अक्टूबर 2021 को लॉन्च करेगी. कंपनी ने अपने टीजर में इस बाइक (new bajaj pulsar 250) के लिए कहा है कि यह अब तक की सबसे बड़ी पल्सर बाइक (biggest pulsar bike ever) होगी.
स्टायल टेक्नोलॉजी में होगी जबरदस्त
कंपनी के टीजर से एक झलक में ऐसा लगता है कि बाइक (bajaj pulsar 250 new model 2021) का लुक काफी स्टाइलिश होगा. साइज भी पहले की पल्सर से बड़ी लग रही है. बाइक की हेड लैम्प और टेल लैम्प भी काफी एडवांस होगी. पिछली सीट की ऊंचाई भी काफी होगी. काफी धांसू लुक और दमदार 250cc इंजन से लैस यह बाइक इस फेस्टिवल मार्केट में दस्तक देगी.
ऑफिशियल वेबसाइट पर टीजर
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर इस नई बाइक का टीजर जारी किया है. कंपनी को इस टीजर के जारी होने के बाद खबर लिखत समय तक रजिस्टर्डट 32498 लोगों ने इसमें रुचि दिखाई है. बजाज की यह बाइक आने वाले समय में टू व्हीलर सेगमेंट में धमाका कर सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पल्सर सीरीज की बाइक
बजाज ऑटो पल्सर सीरीज में कई मॉडल की बिक्री करती है. इनमें 125सीसी से 220 सीसी इंजन में कुल आठ मॉडल की बिक्री करती है. इनमें पल्सर 125सीसी की दिल्ली एक्सशोरूम शुरुआती कीमत 81,472 रुपये है, जबकि 220 सीसी में बजाज की PULSAR 220F मॉडल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1,33,907 रुपये है. इसी तरह, PULSAR RS200 मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 1,63,168 रुपये है.
02:29 PM IST