Chetak Electric Scooter: बजाज ऑटो का बड़ा ऐलान, चेतक के लिए अब नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार
Bajaj Chetak Electric Scooter: बजाज ऑटो लिमिटेड (Bajaj Auto Ltd) अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक (Chetak) का मासिक उत्पादन बढ़ाकर जून तक लगभग 10,000 यूनिट करने जा रही है.
बजाज ऑटो चेतक का उत्पादन जून तक बढ़ाकर प्रति महीना 10,000 करेगी. (Image- Chetak website)
बजाज ऑटो चेतक का उत्पादन जून तक बढ़ाकर प्रति महीना 10,000 करेगी. (Image- Chetak website)
Bajaj Chetak Electric Scooter: वाहन कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड (Bajaj Auto Ltd) अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक (Chetak) का मासिक उत्पादन बढ़ाकर जून तक लगभग 10,000 यूनिट करने जा रही है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ब्रांड का बिक्री नेटवर्क बढ़ाते हुए कंपनी ने अपनी सप्लाई चेन से जुड़ी बाधाओं को दूर किया है. कंपनी की सितंबर तक चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Chetak Electric Scooter) के लगभग 150 एक्सक्लूसिव शोरूम खोलने की योजना है. कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए उत्पादन बढ़ा रही है.
जून तक 10,000 यूनिट प्रोडक्शन का लक्ष्य
बजाज ऑटो के कार्यपालक निदेशक राकेश शर्मा ने यहां कहा, हम जून तक 10,000 यूनिट तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. यह सप्लाई चेन का मुद्दा है. उन्होंने कहा कि कंपनी प्रति महीने 5,000 यूनिट के लक्ष्य तक पहुंच गई है और अगले महीने 7,000 यूनिट पर पहुंच जाएगी. बजाज ऑटो उत्पादन की योजना बनाने के लिए इसका आकलन करेगी कि भविष्य के लिए मांग कैसी है.
ये भी पढ़ें- Stock Market Holiday: क्या 1 मई को शेयर बाजार रहेगा बंद? यहां जानिए पूरी डीटेल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शर्मा ने कहा कि कंपनी को पहले कुछ आपूर्तिकर्ताओं पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता होने से परेशानी का सामना करना पड़ा था. वे कुछ कल-पुर्जों की आपूर्ति नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने कहा, हमने पहली तिमाही में इसका समाधान कर लिया और यह हमें कुछ भरोसा दे रहा है.
नए बैटरी नॉर्म्स में बदलाव से संकट हुआ खड़ा
बजाज ऑटो अर्बनाइट बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष एरिक वास ने कहा कि कंपनी को नए बैटरी मानदंड AIS 156B में परिवर्तन के कारण उत्पादन बाधाओं का सामना करना पड़ा है, जो कि सुरक्षा बढ़ाने के लिए 1 अप्रैल से लागू हुआ था. बाधाओं को काफी हद तक दूर कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- कमाई का मौका! गांधारी साग की खेती से मोटा मुनाफा कमा सकते हैं किसान, जानिए खेती करने का तरीका
इसलिए, हमें लगता है कि हम सामान्य उत्पादन पर वापस आ जाएंगे, उत्पादन के मामले में हमारी ज़रूरतों को पूरा करने वाले स्टोरों की संख्या जो हम संभवतः मई के मध्य से अंत तक खोल रहे हैं और उसके बाद यह हम जो चाहते हैं, उससे प्रेरित है.
मई के बाद घट जाएगी वेटिंग पीरियड
वास ने कहा कि फिलहाल चेतक के लिए वेटिंग पीरियड करीब 20 से 25 दिनों की है और मई के बाद से यह घटकर 3 से 5 दिन रह जाएगी. नेटवर्क विस्तार पर वास ने कहा कि चेतक का बिक्री नेटवर्क वर्तमान में 105 डीलरशिप के माध्यम से 88 शहरों में फैला हुआ है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 14वीं किस्त के लिए निकाल लें ये डॉक्यूमेंट्स
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:37 AM IST