जून में खूब बिकीं Toyota और Mahindra की गाड़ियां; लेकिन गिर गई इस ऑटो कंपनी की सेल्स
Auto Sales June 2024: एक तरफ जहां टोयोटा और महिंद्रा एंड महिंद्रा की सेल्स में उछाल देखने को मिला है तो वहीं जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर की सेल्स में गिरावट दर्ज की गई है.
Auto Sales June 2024: जुलाई का महीना शुरू हो गया है और जून के लिए ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों ने सेल्स के आंकडे़ं जारी करने शुरू कर दिए हैं. टोयोटा से लेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने जून के लिए ऑटो सेल्स के आंकड़ें जारी किए हैं. एक तरफ जहां टोयोटा और महिंद्रा एंड महिंद्रा की सेल्स में उछाल देखने को मिला है तो वहीं जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर की सेल्स में गिरावट दर्ज की गई है. इतना ही नहीं, टोयोटा ने जून में अबतक सबसे ज्यादा मॉडल्स बेचे हैं. जून का महीना टोयोटा के लिए काफी शानदार रहा और कंपनी ने जबरदस्त सेल्स दर्ज की है.
Toyota की सेल्स में जबरदस्त उछाल
वाहन विनिर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की जून में अभी तक की सर्वश्रेष्ठ मासिक बिक्री 27,474 इकाई रही. डीलरों को कंपनी की कुल आपूर्ति पिछले महीने 40 प्रतिशत बढ़कर 27,474 इकाई हो गई, जबकि जून 2023 में यह 19,608 इकाई थी. कंपनी की पिछले महीने घरेलू थोक बिक्री 25,752 इकाई रही, जबकि निर्यात 1,722 इकाई रहा.
JSW MG Motor की सेल्स
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की जून में खुदरा बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत घटकर 4,644 इकाई रह गई. वाहन विनिर्माता की जून 2023 में खुदरा बिक्री 5,125 इकाई रही थी. जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कंपनी की प्रमुख एसयूवी-जेडएस ईवी ने जून 2024 में अभी तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की. बयान में कहा गया, जून में कंपनी ने एनईवी (नए ऊर्जा वाहन) की 1,861 इकाइयों की बिक्री की. कुल बिक्री में इसका 40 प्रतिशत से अधिक योगदान रहा.
M&M की सेल्स भी बढ़ी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
महिंद्रा एंड महिंद्रा की जून में थोक बिक्री सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 69,397 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी की जून 2023 में खुदरा बिक्री कुल 62,429 इकाई रही थी. मुंबई स्थित वाहन विनिर्माता कंपनी ने एक बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 23 प्रतिशत बढ़कर 40,022 इकाई हो गई, जो पिछले साल जून में 32,588 इकाई थी. कुल निर्यात पिछले महीने 2,597 इकाई रहा, जो जून 2023 में 2,505 इकाई से चार प्रतिशत अधिक है.
12:08 PM IST