टू-व्हीलर की 'फर्राटा रफ्तार' के आगे पस्त हुई 4 Wheeler की सेल्स; लोगों की हॉट च्वाइस रही ये ब्रांड्स
Auto Sales March Data By SIAM: मार्च महीने में फॉर व्हीलर के मुकाबले 2- व्हीलर्स में सबसे ज्यादा बिक्री देखने को मिली. मार्च में 2W का उत्पादन 15.7 लाख से बढ़कर 18.6 लाख यूनिट्स रहा.
Auto Sales March Data By SIAM: इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्र सोसाइटी (SIAM) ने मार्च और चौथी तिमाही के लिए ऑटो सेल्स के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. कुल बिक्री के आंकड़ों को देखें तो मार्च महीने में फॉर व्हीलर के मुकाबले 2- व्हीलर्स में सबसे ज्यादा बिक्री देखने को मिली. मार्च में 2W का उत्पादन 15.7 लाख से बढ़कर 18.6 लाख यूनिट्स रहा, जबकि पैसेंजर व्हीलर का उत्पादन 3.64 लाख यूनिट्स से बढ़कर 3.80 लाख यूनिट्स रहा. बिक्री के आंकड़ों की बात करें तो पैसेंजर व्हीकल 3.68 लाख यूनिट्स रही और टू-व्हीलर की बिक्री 14.9 लाख यूनिट्स रही. इसमें मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री शामिल है.
2W के लिए कैसा रहा मार्च?
टू-व्हीलर्स के लिए मार्च का महीना शानदार रहा. 2 व्हीलर की बिक्री कुल मिलाकर 15 लाख यूनिट्स के करीब रही. इसमें स्कूटर की बिक्री देखें तो ये 4.37 लाख यूनिट्स से बढ़कर 4.66 लाख यूनिट्स हो गया है. इसके अलावा मोटरसाइकिल बिक्री का आंकड़ा 8.16 लाख यूनिट्स से बढ़कर 9.80 लाख यूनिट्स रही.
किस कंपनियों पर आया लोगों का दिल?
मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनियों की बिक्री का आंकड़ा देखें तो इसमें सबसे पहला नाम Hero MotoCorp का है. हीरो मोटोकॉर्प ने मार्च 2024 में कुल 4,59,257 यूनिट्स को बेचा. हालांकि होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर्स ने 3,58,151 यूनिट्स को बेचा. इसके बाद बजाज ऑटो की बिक्री का आंकड़ा 1,79,804 यूनिट्स का रहा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
यूथ की पसंद रॉयल एनफील्ड की सेल्स में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. मार्च 2024 में कंपनी ने 66,044 यूनिट्स को बेचा. Suzuki Motorcycle India ने कुल 86,164 यूनिट्स को बेचा. वहीं टीवीएस मोटर कंपनी की कुल 2,60,532 यूनिट्स की बिक्री हुई.
इन कंपनियों की सेल्स पर डालें नजर
- Ather Energy - 11,821 यूनिट्स
- Chetak Technology - 3200 यूनिट्स
- India Kawasaki - 501 यूनिट्स
- India Yamaha - 58,528 यूनिट्स
- Okinawa Autotech - 284 यूनिट्स
- Triumph Motorcycles - 138 यूनिट्स
01:45 PM IST