टू-व्हीलर की 'फर्राटा रफ्तार' के आगे पस्त हुई 4 Wheeler की सेल्स; लोगों की हॉट च्वाइस रही ये ब्रांड्स
Auto Sales March Data By SIAM: मार्च महीने में फॉर व्हीलर के मुकाबले 2- व्हीलर्स में सबसे ज्यादा बिक्री देखने को मिली. मार्च में 2W का उत्पादन 15.7 लाख से बढ़कर 18.6 लाख यूनिट्स रहा.
Auto Sales March Data By SIAM: इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्र सोसाइटी (SIAM) ने मार्च और चौथी तिमाही के लिए ऑटो सेल्स के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. कुल बिक्री के आंकड़ों को देखें तो मार्च महीने में फॉर व्हीलर के मुकाबले 2- व्हीलर्स में सबसे ज्यादा बिक्री देखने को मिली. मार्च में 2W का उत्पादन 15.7 लाख से बढ़कर 18.6 लाख यूनिट्स रहा, जबकि पैसेंजर व्हीलर का उत्पादन 3.64 लाख यूनिट्स से बढ़कर 3.80 लाख यूनिट्स रहा. बिक्री के आंकड़ों की बात करें तो पैसेंजर व्हीकल 3.68 लाख यूनिट्स रही और टू-व्हीलर की बिक्री 14.9 लाख यूनिट्स रही. इसमें मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री शामिल है.
2W के लिए कैसा रहा मार्च?
टू-व्हीलर्स के लिए मार्च का महीना शानदार रहा. 2 व्हीलर की बिक्री कुल मिलाकर 15 लाख यूनिट्स के करीब रही. इसमें स्कूटर की बिक्री देखें तो ये 4.37 लाख यूनिट्स से बढ़कर 4.66 लाख यूनिट्स हो गया है. इसके अलावा मोटरसाइकिल बिक्री का आंकड़ा 8.16 लाख यूनिट्स से बढ़कर 9.80 लाख यूनिट्स रही.
किस कंपनियों पर आया लोगों का दिल?
मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनियों की बिक्री का आंकड़ा देखें तो इसमें सबसे पहला नाम Hero MotoCorp का है. हीरो मोटोकॉर्प ने मार्च 2024 में कुल 4,59,257 यूनिट्स को बेचा. हालांकि होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर्स ने 3,58,151 यूनिट्स को बेचा. इसके बाद बजाज ऑटो की बिक्री का आंकड़ा 1,79,804 यूनिट्स का रहा.
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
यूथ की पसंद रॉयल एनफील्ड की सेल्स में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. मार्च 2024 में कंपनी ने 66,044 यूनिट्स को बेचा. Suzuki Motorcycle India ने कुल 86,164 यूनिट्स को बेचा. वहीं टीवीएस मोटर कंपनी की कुल 2,60,532 यूनिट्स की बिक्री हुई.
इन कंपनियों की सेल्स पर डालें नजर
- Ather Energy - 11,821 यूनिट्स
- Chetak Technology - 3200 यूनिट्स
- India Kawasaki - 501 यूनिट्स
- India Yamaha - 58,528 यूनिट्स
- Okinawa Autotech - 284 यूनिट्स
- Triumph Motorcycles - 138 यूनिट्स
01:45 PM IST