Auto Expo 2023: कब होगा ऑटो एक्सपो का आयोजन? जानिए वेन्यू, समय, एंट्री फीस से लेकर हर जानकारी
Auto Expo 2023: इस इवेंट का आयोजन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (Society of Indian Automobile Manufacturers) करती है. जानिए इवेंट की तारीख, टाइमिंग, वेन्यू से लेकर हर जानकारी.
Auto Expo 2023 Date and Timings: ऑटो एक्सो का आयोजन हर दो साल में होता है, लेकिन बीते साल कोरोना वायरस के कारण इस बार एक साल की देरी से आयोजित किया जा रहा है. साल 2022 में ऑटो एक्सपो के आयोजन को कोरोनावायरस की वजह से स्थगित कर दिया गया था. हालांकि ऑटो एक्सपो फिर से लौटने के लिए तैयार है. इस इवेंट का आयोजन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (Society of Indian Automobile Manufacturers) करती है. यह भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री की सबसे बड़ी संस्था है. आइए जानते हैं इस बार के ऑटो एक्सपो में और क्या-क्या खास होने वाला है.
किस दिन और किस समय होगा ऑटो एक्सपो का आयोजन (Auto Expo 2023 Date and Timings)
इस बार ऑटो एक्सपो 2023 के इवेंट का आयोजन 13 से 18 जनवरी के बीच होगा. कार्यक्रम स्थल पर शो बंद होने के समय से एक घंटे पहले लोगों की एंट्री बंद कर दी जाएगी, जबकि प्रदर्शनी हॉल में एंट्री हर दिन शो बंद होने के समय से 30 मिनट पहले बंद कर दी जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आम जनता के लिए कार्यक्रम का समय (Auto Expo 2023 Date and Timings)
- 14 और 15 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक
- 16 और 17 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक
- 18 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक
इवेंट का वेन्यू (Auto Expo Event venue)
ऑटो एक्सपो का 16वां एडिशन हर बार की तरह इस बार भी इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) में आयोजित किया जा रहा है. इंडिया एक्सपो मार्ट उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में जेपी गोल्फ कोर्स के पास स्थित है. इसके साथ ही दिल्ली के प्रगति मैदान में ऑटो एक्सपो-कंपोनेंट शो आयोजित किया जाएगा. यह खास तौर पर ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री के लिए आयोजित किया जाता है.
टिकट/एंट्री फीस (Auto Expo Event Entry Fees)
ऑटो एक्सपो के शो को अटेंड करने के लिए जो लोग इंट्रस्टेड हैं, वो BookMyShow से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. वहीं एक बार शो अटेंड करने के बाद उस टिकट का दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
एंट्री फीस (Auto Expo Entry Fees)
- 13 जनवरी को प्रति व्यक्ति 750 रुपए
- 14 और 15 जनवरी को 475 रुपए
- बाद के दिनों में 375 रुपए
इन लोगों को नहीं लेनी होगी टिकट
5 वर्ष तक के बच्चों या व्हीलचेयर वाले व्यक्तियों और उनके अटेंडेंड/हेल्पर में से किसी एक के लिए कोई टिकट की जरूरत नहीं होगी.
वेन्यू में पार्किंग सुविधा ((Auto Expo Event Venue)
इंडिया एक्सपो मार्ट दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अन्य हिस्सों के साथ सड़कों और मेट्रो रेल नेटवर्क के जरिए अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है. यह आठ लेन ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के जरिए मध्य दिल्ली, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से कनेक्टेड है. इसके अलावा, मेट्रो रेल और व्यक्तिगत और सार्वजनिक परिवहन के जरिए वेन्यू तक आसानी से पहुंचा जा सकता है. दावा किया जाता है कि इस स्थल में लगभग 8,000 वाहनों की पार्किंग क्षमता है.
वेन्यू के अंदर कौन-सी मिलेंगी सुविधाएं
- बुनियादी फर्स्ट एड
- चिकित्सा सुविधाएं
- शौचालय
- पार्किंग
- भोजन
- पेय पदार्थ
इन चीज़ों पर लगा हुआ है प्रतिबंध
इंडिया एक्सपो मार्ट में कार्यक्रम स्थल पर कुछ चीजों को लेकर जाने पर प्रतिबंध है. इस शो में पालतू जानवर, बाहर का खाना, अनाधिकृत साइकिल, स्केट बोर्ड, रोलर स्केट, हथियार और गोला-बारूद, खाने-पीने की चीजें, बोतलबंद पानी, पेय पदार्थ, शराब, नुकीली चीजें, लाइटर, माचिस, रेप्लिका/खिलौना हथियार, ज्वलनशील सामग्री, लेजर प्वाइंटर्स, जैसी चीजें शामिल हैं. हालांकि, जिन्हें धूम्रपान की लत है उन्हें इसकी इजाजत है लेकिन सिर्फ तयशुदा जगहों पर.
Auto Expo में ये चीजें प्रदर्शित की जाएंगी
द मोटर शो: कार, एमयूवी/एसयूवी, 2-पहिया, 3-पहिया, विशेष वाहन, अवधारणा वाहन, वाणिज्यिक वाहन (ट्रक और बसें), पुरानी कारें, सुपर कार और बाइक, टायर और ट्यूब, तेल कंपनियां, ऑटोमोटिव डिजाइन और टेक्नलॉजी, ऑटोमोबाइल कंपनियों, संस्थानों, विश्वविद्यालयों, आदि के लिए इंजीनियरिंग और आईटी, वित्तीय संस्थान, ऑटो बीमा कंपनियां, मीडिया और ऑटो प्रकाशन.
बड़ी संख्या में हिस्सा ले रही हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप कंपनियां
अधिकारी ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर बढ़ते रुझान के बीच इस बार ऑटो एक्सपो में बड़ी संख्या में स्टार्टअप कंपनियों की हिस्सेदारी रहेगी. ये स्टार्टअप मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स, थ्री-व्हीलर्स और कमर्शियल गाड़ियों के मैन्युफैक्चरर्स सेक्टर में हैं. हालांकि, सियाम ने प्रमुख कंपनियों के ऑटो एक्सपो से दूरी बनाने की वजह नहीं बताई.
02:34 PM IST