फेस्टिव सीजन से पहले Audi का तोहफा; लॉन्च कर दी Q8 Limited Edition, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक
Audi Q8 Limited Edition Launched in India: कंपनी ने भारत में फेस्टिव सीजन से पहले Audi Q8 Limited Edition को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार की कीमत 1.18 करोड़ रुपए तय की है, जो कि शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत है.
Audi Q8 Limited Edition फेस्टिव सीजन से पहले लॉन्च
Audi Q8 Limited Edition फेस्टिव सीजन से पहले लॉन्च
Audi Q8 Limited Edition Launched in India: फेस्टिव सीजन से पहले जर्मन ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ऑडी ने एक नई कार को लॉन्च कर नया तोहफा दिया है. कंपनी ने भारत में फेस्टिव सीजन से पहले Audi Q8 Limited Edition को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार की कीमत 1.18 करोड़ रुपए तय की है, जो कि शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत है. ये कार 3 कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी. इसमें Mythos Black, Glacier White और Daytona Gray शामिल हैं. बता दें कि कंपनी ने हाल ही में इस कार को ग्लोबली अनवील किया था.
फेस्टिव सीजन से पहले की लॉन्च
Audi India के हेड बलवीर सिंह ढिल्लों ने इस कार के लॉन्च होने पर कहा कि हमारे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में Audi Q8 सबसे वर्साटाइल एसयूवी है. उन्होंने आगे कहा कि Audi Q8 Limited Edition को फेस्टिव सीजन से पहले लॉन्च करने की काफी खुशी है. जो लोग कंफर्ट, एलिगेंस और टेक्नोलॉजी से लैस कार को खरीदना चाहते हैं तो इस कार को जरूर खरीदने की सोच सकते हैं.
Audi India has today launched the Limited Edition Audi Q8 for the festive
— Swati Khandelwal Jain (@SwatiKJain) September 11, 2023
season.
The new Audi Q8 will have limited inventory and is priced at INR 1,18,46,000 Ex-Showroom. @AudiIN @ZeeBusiness pic.twitter.com/m0w1Eiq4zM
Audi Q8 Limited Edition की इंजन डीटेल्स
इस कार में कंपनी ने 3.0 लीटर का TFSI इंजन दिया है, जो 340bhp की मैक्सिमम पावर और 500 nM का टॉर्क जनरेट करता है. ये कार 48v माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है. ये एसयूवी 5.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है. इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस कार में 8 स्पीड टिपट्रॉनिक यूनिट ट्रांसमिशन दिया गया है.
Audi Q8 Limited Edition का इंटीरियर और एक्सटीरियर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस नई कार में सिंगल फ्रेम ग्रिल दिया गया है, जो मैट्रिक्स LED हैडलाइट्स और LED DRLs के साथ आता है. इसके अलावा कंपनी ने इस कार को फ्रेललैस डोर्स, एयर इनटेक्स, ब्लैक रूफ रैल्स, 5 स्पॉक 21 इंच डायमंड कट एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. फीचर्स की बात करें तो इस कार में इन्फोटेन्मेंट सिस्टम के लिए ट्विन स्क्रीन्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, पैनारॉमिक सनरूफ, ऑडी फोनबुक लाइट्स विथ वायरलैस चार्जिंग समेत कई फीचर्स दिए गए हैं. वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में 8 एयरबैग्स, पार्किंग एड प्लग्स के साथ ऑडी पार्क असिस्ट्स, ऑडी प्री सेंस बेसिक्स, रियर व्यू कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलाइजेशन प्रोग्राम शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:04 PM IST