Audi Price hike: अगर आप भी जर्मन लग्जरी कार मेकर ऑडी (Audi) की कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बुरी खबर है. ऑडी ने मंगलवार को कहा कि वह अपने पूरे मॉडल रेंज की कीमतों में इजाफा करने जा रही है. कंपनी ने बताया कि अगले महीने से Audi की सभी गाड़ियां 2.4 फीसदी तक महंगी हो जाएंगी. Audi ने एक बयान में बताया कि 20 सितंबर, 2022 को होने वाली कीमतों में इस बढ़ोतरी की मुख्य वजह बढ़ती इनपुट लागत और सप्लाई चेन की कीमतों में बढ़ोतरी होने के कारण हुआ है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑडी इंडिया (Audi India) के हेड बलबीर सिंह ढिल्लो ने कहा कि बढ़ती इनपुट और आपूर्ति श्रृंखला लागत के साथ, हमें अपने मॉडल रेंज में 2.4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की आवश्यकता है.

ऑडी की किन गाड़ियों के बढ़े दाम

ऑडी इंडिया ने बताया है कि उसने अपनी पूरी मॉडल रेंज की कीमतों में इजाफा किया है. ऑडी भारत में पेट्रोल मॉडल की गाड़ियों में A4, A6, A8 L, Q5, Q7, Q8, S5 Sportback, RS 5 Sportbackऔर RS Q8 बेचता है. इसके साथ ऑडी भारत में कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी e-tron मॉडल्स के तहत बेचता है. जिसमें e-tron 50, e-tron 55, e-tron Sportback 55, e-tron GT और RS e-tron GT आती है. कंपनी ने हाल ही में तीसरी तिमाही के अपनी बुकिंग शुरू की है.

क्यों बढ़ रही है गाड़ियों की कीमतें

ऑडी इंडिया (Audi India) ने अपने बयान में बताया कि गाड़ियों की मैन्यूफैक्चरिंग में बढ़ रही इनपुट लागत और सप्लाई चेन की कीमतों में हो रहे इजाफे के चलते ये फैसला लिया गया है.