शानदार लुक के साथ लॉन्च हुई दमदार SUV Audi Q7, 79.99 लाख रुपये से कीमत शुरू, देखिए फीचर्स
Audi Q7 launched in India: ऑडी इंडिया ने भारत में अपनी शानदार SUV Q7 का नया वर्जन लॉन्च किया है. एसयूवी की शुरुआती कीमत 79.99 लाख रुपये है.
Audi Q7 launched in India: जर्मनी लग्जरी कार निर्माता ऑडी भरत में अपने बिजनेस का और विस्तार करना चाहती है. कंपनी ने इसके लिए गुरुवार को भारत में अपनी SUV Q7 का एक नया वर्जन लॉन्च करने जा रही है. Audi Q7 की कीमत 79.99 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होगी.
क्या होगी कीमत
Audi Q7 दो नए वेरिएंट्स- Q7 Premium plus और Q7 Technology में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत क्रमशः 79.99 लाख रुपये और 88.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Move forward, with luxury. The #AudiQ7, now in India. To experience it, click link: https://t.co/NTpPmNKZry. #FutureIsAnAttitude pic.twitter.com/lfMmOpG9v4
— Audi India (@AudiIN) February 3, 2022
इंजन परफॉरमेंस
स्थानीय रूप से असेंबल किए गए Audi Q7 में 3 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है, जिसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम है, जो 340hp उत्पन्न करता है. यह SUV 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार 5.9 सेकेंड में पकड़ सकती है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
ऑडी इंडिया (Audi India) के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, "हम अपनी Q7 के साथ वापसी कर रहे हैं, जो न केवल हमारी पोर्टफोलियो कारों में से एक है, बल्कि हमारे लिए एक 'कार' है. यह हमारा ट्रेलब्लेजर रहा है और कार को हमारे सभी कस्टमर सेगमेंट में शानदार रिस्पॉन्स मिला है. चाहें वो A टाउन हो या B और C टाउन."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
उन्होंने कहा कि चाहे वह व्यवसायी हों, या परिवार के सदस्य हों, खेल जगत की हस्तियां हों या बॉलीवुड. SUV ने हमेशा ग्राहकों को आकर्षित किया है. नई Q7 के आने के साथ, ऑडी इंडिया 2022 में एक और मजबूत प्रदर्शन के लिए तैयार है.
अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद
ढिल्लों ने कहा कि हम अभी Q7 लॉन्च कर रहे हैं और हमने पिछले साल के अंत में Q5 लॉन्च किया था. इसलिए, हमारे पास इस पूरे साल प्रोडक्ट्स की उपलब्धता होगी, जो हमें विश्वास दिलाती है कि हम इस साल भी अच्छा परफॉर्म करेंगे.
Audi India ने 2021 में भारत में रिटेल सेल्स में दोगुना वृद्धि दर्ज करते हुए 3,293 यूनिट की बिक्री की. ऑडी ने 2020 में 1,639 यूनिट की सेल्स की थी. Audi ने पिछले महीने Q7 के लिए बुकिंग शुरू की थी.
02:18 PM IST