FY23-24 में सात हजार से ज्यादा लोगों ने खरीदी इस लग्जरी कंपनी की कार; सेल्स में 33% की ग्रोथ दर्ज
Audi India Sales in FY23-24: बीते वित्त वर्ष यानी कि FY23-24 में देश में ऑडी की 7000 से ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं, जो इससे पिछले वर्ष के मुकाबले 33 फीसदी ज्यादा है.
Audi India Sales in FY23-24: जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी की कार को काफी पसंद किया गया है. बीते वित्त वर्ष यानी कि FY23-24 में देश में ऑडी की 7000 से ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं, जो इससे पिछले वर्ष के मुकाबले 33 फीसदी ज्यादा है. इसका मतलब ये हुआ कि लोग ऑडी की लग्जरी कार को पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं, ग्राहक प्री-ओन्ड कार खरीदने के लिए भी पैसा खर्च करने को तैयार हैं. बता दें कि ऑडी ने वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 33% की वृद्धि के साथ 7,027 कारों की खुदरा बिक्री की है. विशेषकर आपूर्ति श्रृंखला में बाधा की वजह से पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में बिक्री में कई चुनौतियों का सामना करते हुए ऑडी ने 2024 की पहली तिमाही में 1,046 कारों की खुदरा बिक्री की है.
33 फीसदी की बढ़ोतरी (YoY)
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि पोर्टफोलियो में अलग-अलग प्रोडक्ट्स के दम पर हमने वित्त वर्ष 2023-2024 में 33% की मजबूत वृद्धि हासिल की है. हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो में मजबूत मांग बनी हुई है और हम आपूर्ति चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हैं. लग्जरी बाजार में जारी मजबूती के बावजूद, जो 2023 में रिकॉर्ड-तोड़ बिक्री के पास पहुंच रही है, हम 2024 में उद्योग की 50,000 कारों को पार करने की क्षमता को लेकर निश्चिंत हैं.
प्री-ओन्ड कार बिजनेस भी बढ़ा
प्री-ओन्ड कार बिजनेस, ऑडी अप्रूव्ड: प्लस का कारोबार भी वित्त वर्ष 2023-2024 में 50% की दर से बढ़ा है. जनवरी से मार्च 2024 की अवधि में ऑडी अप्रूव्ड: प्लस में 25% की मजबूत वृद्धि देखी गई. फिलहाल देश के प्रमुख केंद्रों में 26 ऑडी अप्रूव्ड: प्लस फैसिलिटी काम कर रही हैं. इसमें विस्तार जारी रहेगा और इस साल ऐसे चार केंद्र जोड़े जाने की योजना है.
Audi बेचती है ये कार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऑडी इंडिया उत्पाद पोर्टफोलियो: ऑडी ए4, ऑडी ए6, ऑडी ए8 एल, ऑडी क्यू3, ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक, ऑडी क्यू5, ऑडी क्यू7, ऑडी क्यू8, ऑडी एस5 स्पोर्टबैक, ऑडी आरएस5 स्पोर्टबैक, ऑडी आरएस क्यू8, ऑडी क्यू8 50 ई-ट्रॉन, ऑडी क्यू8 55 ई-ट्रॉन, ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन, ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन, ऑडी ई-ट्रॉन जीटी और ऑडी आरएस ई-ट्रॉन जीटी.
05:23 PM IST