'Magic Twist' फीचर के साथ लॉन्च हुआ Ather 450 Apex, 2.9 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा रफ्तार, जानिए फीचर्स
Ather 450 Apex: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. परफॉर्मेंस और लुक्स के मामले में स्कूटर में कई बदलाव देखने को मिलेंगे.
Ather 450 Apex: एथर एनर्जी (Ather Energy) ने 10th एनिवर्सरी स्पेशल एडिशन स्कूटर 450 एपेक्स (450 Apex) लॉन्च कर दिया है. 450 Apex सिटी सेवी फीचर्स के साथ एक अद्वितीय राइडिंग एक्सपीरियंस का वादा करता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. परफॉर्मेंस और लुक्स के मामले में स्कूटर में कई बदलाव देखने को मिले हैं.
एथर एनर्जी के को-फाउंडर और सीईओ तरुण मेहता 'X' पर लिखा, हमने 450 प्लेटफॉर्म के प्रति आपका प्यार देखा है और अपनी 10 साल की यात्रा का जश्न मनाने के लिए हमने 450 सीरीज में 450 एपेक्स- परफॉर्मेंस और डिजाइन का बेस्ट मिश्रण है. एक नया फीचर 'मैजिक ट्विस्ट' (Magic Twist) दिया गया. यह एक आकर्षक नई सुविधा है जो आपकी सवारी को मजेदार बनाती है.
2.9 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा रफ्तार
Warp मोड के शौकीनों के लिए, Warp+ मोड पेश किया जा रहा है, जो आपको केवल 2.9 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा तक ले जाएगा. यह इंडस्ट्री में सबसे तेज़ थ्रॉटल है. अब आप 100 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार से ड्राइव कर सकते हैं.
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
तरुण मेहता ने कहा, एथर (Ather) अपने साफ और न्यूनतम डिजाइन के लिए जाना जाता है, इसलिए हम दुनिया को यह दिखाना चाहते थे कि अंदर क्या है. एपेक्स में एक प्रिंटेड ऑरेंज चेसिस पर एक ट्रांसपेरेंट पैनल है - जो इसे ट्रांसपेरेंटपैनल वाला भारत का एकमात्र स्कूटर बनाता है. जब रंग योजना की बात आई तो हमने कुछ साहसिक कदम उठाए, पैनलों के लिए बोल्ड इंडियम ब्लू और एक कॉन्ट्रास्टिंग ऑरेंज.
04:17 PM IST