Ather 450s खरीदना हुआ सस्ता! कंपनी ने ₹20000 तक घटा दी कीमत, जानें नया प्राइस
Ather 450s New Ex-showroom Price: कंपनी ने अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम घटा दिए हैं. ऐसे में जो लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, उनको इस डील का फायदा मिल सकता है.
Ather 450s New Ex-showroom Price: देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपने एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450s की कीमत को घटा दिया है. कंपनी ने हाल ही में इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम घटा दिए हैं. ऐसे में जो लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, उनको इस डील का फायदा मिल सकता है. देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल अडॉप्शन को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए कंपनी ने Ather 450s के दाम घटा दिए हैं. हाल ही में कंपनी ने अपना सबसे तेज इलेक्ट्रिक व्हीकल Ather 450 Apex को लॉन्च किया था.
Ather 450s की नई कीमत
बैंगलोर में कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत को घटाकर अब 1.09 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) कर दिया है. जबकि दिल्ली में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई एक्स-शोरूम कीमत 97500 रुपए हो गई है. ये स्कूटर Ather के सबसे ज्यादा बिकने वाले 450 प्लेटफॉर्म पर आधारित है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस स्कूटर के बेस मॉडल पर 20000 रुपए और 450s Pro Pack पर 25000 रुपए की गिरावट है.
Ather 450s में क्या मिलता है?
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9 kwh की बैटरी मिलती है, जो 115 km की रेंज, 0-40 km की स्पीड 3.9 सेकंड में पकड़ लेती है. इसके अलावा स्कूटर की टॉप स्पीड 90 km/h है. स्कूटर में 7 इंच का Deep View डिस्प्ले मिलता है. इसके अलावा ऑटो ब्राइटनेस का ऑप्शन मिलता है. साथ में Fallsafe नाम से एक सेफ्टी फीचर मिलता है, जो गिरते टाइम एक्टिवेट होकर काम आता है.
Ather के पास कितना चार्जिंग इंफ्रा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
भारत में एथर के पास टू-व्हीलर चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार अच्छा खासा है. मौजूदा समय में देश में एथर के 1700 से ज्यादा एथर ग्रिड्स हैं. ये ग्रिड 140 से ज्यादा शहरों में है. इसके अलावा मार्च 2024 तक कंपनी का टारगेट कुल 2500 ग्रिड्स इंस्टॉल करने का है.
04:00 PM IST