भारत में लॉन्च हुआ Aston Martin DB12, कीमत और स्पीड जानकर हो जाएंगे हैरान
Aston Martin DB12 भारत में लॉन्च हो चुका है. इसका सीधा मुकाबला Ferrari Roma से होने वाला है. जानिए एस्टोन मार्जिन की कीमत, फीचर और टॉप स्पीड क्या है.
प्रीमियम कार निर्माता कंपनी Aston Martin ने भारतीय बाजार में DB12 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.59 करोड़ रुपए रखी है. आपको बता दें कि ये पहले से पेश की जा चुकी DB11 का सक्सेसर मॉडल है. इसमें 4.0-लीटर V8 इंजन दिया गया है.
3.5 सेकेंड में 100KM की रफ्तार
DB12 एक चार-लीटर V8 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पावरट्रेन द्वारा संचालित है, जो 670bhp और 800Nm का पीक टॉर्क पैदा करने के लिए तैयार है. इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जो पीछे के पहियों पर बिजली भेजता है. 325 किमी प्रति घंटे की दावा की गई टॉप स्पीड के साथ ये कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की गति केवल 3.5 सेकंड में हासिल कर सकती है. ये तीन ड्राइव मोड - जीटी, स्पोर्ट और स्पोर्ट+ से भी लैस है.
सुपर कार के फीचर्स हैं जबरदस्त
DB12 में एक बड़ी फ्रंट ग्रिल है, जो नई एलईडी हेडलाइट्स से घिरी हुई है. इस स्पोर्ट्स कार में 21-इंच के पहिये लगे हैं और दरवाजों में फ्लश-फिटिंग दरवाजे के हैंडल हैं. इसके अंदर, केबिन में एक नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है. ये बोवर्स एंड विल्किंस के साउंड सिस्टम और 12.3 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से भी लैस है.
Ferrari Roma से होगा मुकाबला
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Aston Martin DB12 की डिलीवरी 2024 की दूसरी तिमाही से शुरू होने वाली है. भारतीय कार बाजार में Aston Martin DB12 की कीमत 4.59 करोड़ (एक्स-शोरूम) रखी गई है. भारत में Aston Martin DB12 का सीधा मुकाबला Ferrari Roma से होने वाला है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:18 PM IST