एक और ऑटो कंपनी ने किया दाम बढ़ाने का ऐलान, जनवरी 2025 से लागू होगी नई कीमत
ट्रक और बस बनाने वाली दिग्गज कंपनी Ashok Leyland ने जनवरी महीने से प्राइस हाइक का ऐलान किया है. यह अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट्स के लिए अलग-अलग होगा. कीमत में 3% तक की बढ़ोतरी की जाएगी.
ऑटो कंपनियों की तरफ से एक के बाद एक कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया जा रहा है. टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और Hyundai Motor की तरफ से पहले ही कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया जा चुका है. अब हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख कंपनी Ashok Leyland ने कहा कि वह जनवरी 2025 से अपने कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने कहा कि महंगाई और कमोडिटी कीमतों के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए ऐसा किया जाएगा. यह शेयर मामूली गिरावट के साथ 228 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.
Ashok Leyland ने 3% तक बढ़ाए दाम
अशोक लेलैंड ने एक बयान में कहा कि मूल्य वृद्धि विभिन्न मॉडलों और वेरिएंट्स के आधार पर अलग-अलग होगी, हालांकि सभी उत्पादों की कीमत बढ़ेंगी. यह बढ़ोतरी 3% तक होगी. बयान के मुताबिक, महंगाई और हाई कमोडिटी प्राइस के कारण इस वृद्धि को जरूरी बना दिया था. कंपनी ने कहा कि इस कदम से लागत के प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी. बता दें कि इससे पहले Tata Motors, Maruti और Hyundai Motor इंडिया भी कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुके हैं.
Tata Motors ने 2% तक बढ़ाए दाम
टाटा मोटर्स के ट्रकों और बसों की कीमत एक जनवरी, 2025 से दो फीसदी तक बढ़ जाएंगी. कंपनी ने गुरुवार को बढ़ती लागत का हवाला देते हुए अपने ट्रकों और बसों के दाम बढ़ाने की घोषणा की. मोटर वाहन विनिर्माता ने बयान में कहा, “कच्चे माल की बढ़ती लागत के कारण मूल्य वृद्धि आवश्यक हो गई. यह अलग-अलग मॉडल तथा वेरिएंट्स के अनुसार अलग-अलग होगी, लेकिन लागू ट्रकों और बसों की पूरी शृंखला पर होगी.
इन कंपनियों ने भी बढ़ाए दाम
इसके पहले Hyundai, Mahindra, Maruti Suzuki, Nissan, JSW MG Motor सहित कई वाहन विनिर्माता कंपनियां भी अगले महीने से वाहन की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी हैं. लक्जरी व्हीकल मैन्युफैक्चरर Mercedez Benz India, BMW और Audi ने भी लागत और ऑपरेशनल कॉस्ट में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए जनवरी से कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है.
(भाषा से इनपुट के साथ)