स्कॉर्पियो को वाटर टैंक बना रखा चौथी मंजिल पर, आनंद महिंद्रा ने कही यह बात
ऑटो, गैजेट या दूसरी चीजों को लेकर Passion बहुत से लोगों में देखने को मिलता है. ऐसे ही SUV के एक दीवाने के Passion को आनंद महिंद्रा ने सलाम किया है.
इस काम ने आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को भी प्रभावित किया. (Photo : Twitter)
इस काम ने आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को भी प्रभावित किया. (Photo : Twitter)
ऑटो, गैजेट या दूसरी चीजों को लेकर Passion बहुत से लोगों में देखने को मिलता है. ऐसे ही SUV के एक दीवाने के Passion को आनंद महिंद्रा ने सलाम किया है. दरअसल बिहार के एक शख्स को अपनी पहली SUV स्कॉर्पियो से इतना प्यार था कि उसने अपने घर की छत पर महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) जैसी दिखने वाली पानी की टंकी बनवा ली. Scorpio के लिए ऐसी दीवानगी की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
शख्स के इस काम ने आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को भी प्रभावित किया. आनंद महिंद्रा ने अपने Twitter हैंडल पर लिखा-स्कॉर्पियो घर की छत पर चमक रही है. पहली गाड़ी के प्रति प्यार को हम सलाम करते हैं. घर के मालिक के लिए मेरा सम्मान.
जानकारी के मुताबिक बिहार के भागलपुर के रहने वाले इंसतार आलम ने अपनी पहली कार के रूप में महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीदी थी. अब उनकी पहली स्कॉर्पियो का एक मॉडल उनके 4 मंजिला घर की छत पर खड़ा है. ये असली महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी दिखती है लेकिन ये एक पानी की टंकी है. जानकारी के मुताबिक इस टंकी को बनाने के लिए 2.5 लाख रुपये खर्च किए गए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन कैप्शन कॉम्पटीशन करवाते रहते हैं. उनके कैप्शन कॉम्पटीशन ने क्रिएटिविटी को एक अलग जगह दी है. इसमें वह हिंदी और एक अंग्रेजी का कैप्शन देने वाले को विनर चुनते हैं. इसके बाद चुने गए विनर्स को महिंद्रा की स्केल मॉडल गाड़ी इनाम में दी जाती है. बीते दिनों आनंद महिंद्रा ने एक दिलचस्प तस्वीर शेयर की, जिसमें डीटीएच (DTH) की छतरी पर एक बंदर बैठा था. इस तस्वीर के लिए उन्होंने कैप्शन मांगा था.
आनंद महिंद्रा ने अपने Tweet में लिखा था कि जीतने वाले को स्केल मॉडल गाड़ी मिलेगी. स्केल मॉडल का मतलब एक छोटी सी खिलौने जैसी गाड़ी. ये गाड़ी एकदम असल गाड़ी जैसी होती है लेकिन कोई खिलौना नहीं होती. इस स्केल मॉडल को बेहद बारीकी से बनाया जाता है, जो असल गाड़ी की नकल होती है.
12:56 PM IST