कार भी चलानी है और महंगा तेल भी बचाना है! बड़े काम आएंगी ये 5 टिप्स, जानकर झूम उठेंगे आप
Fuel Savings Tips to Follow: अगर आपको अपनी कार को भी चलाना चाहते हैं, फ्यूल भी बचाना चाहते हैं और माइलेज भी अच्छा चाहते हैं तो इसके लिए 5 टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
कार में फ्यूल बचाने के 5 टिप्स
कार में फ्यूल बचाने के 5 टिप्स
Fuel Savings Tips to Follow: देश में बीते कई महीनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अभी भी देश के कई इलाकों में पेट्रोल का भाव 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर चल रहा है. ऐसे में कार चलाना भी एक मुश्किल और महंगा काम लगता है. लेकिन अगर आपको अपनी कार को भी चलाना चाहते हैं, फ्यूल भी बचाना चाहते हैं और माइलेज भी अच्छा चाहते हैं तो इसके लिए 5 टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. ये 5 टिप्स आपके बड़े काम आएंगे और इससे कार का माइलेज (Car Mileage) तो बढ़ेगा ही, साथ ही आप महंगे फ्यूल (Fuel Price) से भी छुटकारा पा सकते हैं. इन टिप्स को अपनाकर आप अपनी गाड़ी से अच्छा एवरेज भी निकाल सकते हैं.
1. अच्छी तरह से करें ड्राइव
गाड़ी को हमेशा अच्छी तरह से ड्राइव करें. सही तरीके से गाड़ी के गियर, ब्रेक और क्लच का इस्तेमाल करें. कई लोग होते हैं जो क्लच पर पैर बनाए रखते हैं और गाड़ी चलाते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे गाड़ी का माइलेज और इंजन दोनों पर असर पड़ता है. इसके अलावा गाड़ी की स्पीड लिमिट 60-80 किलोमीटर प्रति घंटा रखें.
2. समय-समय पर सर्विस कराएं
कार हो या बाइक, इसकी समय-समय पर सर्विस कराते रहना जरूरी है. ऐसा करने से गाड़ी को नुकसान भी कम पहुंचेगा. जैसे लापरवाही से किसी बीमारी को बढ़ाया जा सकता है, वैसे ही गाड़ी का समय पर रखरखाव ना करके गाड़ी को काफी नुकसान पहुंच सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें: 1 मई से Tata की कार खरीदना पड़ेगा महंगा, कंपनी का ऐलान- सभी मॉडल्स पर बढ़ेंगे दाम, जानें कितनी बढ़ेंगी कीमतें
3. बिना बात के ना चलाएं AC
बिना बात के कार में एसी ना चलाएं. ऐसा करने से फ्यूल पर ज्यादा बोझ पड़ सकता है. एसी का इस्तेमाल ना करके आप 20 फीसदी फ्यूल बचा सकते हैं. मौसम ठीक हो या फिर कार अंदर से ठंडी हो तो बेफिजूल कार में एसी ना चलाएं.
4. टायरों में सही हवा
समय-समय पर गाड़ी के टायर भी चेक कराते रहें. टायर में हवा का प्रेशर सही रहेगा तो गाड़ी पर लोड भी नहीं पड़ेगा. हवा का प्रेशर कम होता है तो गाड़ी खींचने के लिए इंजन को ज्यादा ताकत लगानी पड़ती है. इससे भी ज्यादा फ्यूल खर्च होता है.
ये भी पढ़ें: Maruti की ये 2 पॉपुलर कार बनेंगी हाइब्रिड, देंगी 35-40 kmpl का माइलेज, जानिए कब हो सकती है लॉन्च
5. रेड लाइट या ट्रैफिक में करें कंट्रोल
महानगरों में ट्रैफिक लाइट की स्थिति भयावह है और लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे शहरों में रेड लाइट पर घंटों का जाम लगता है. ऐसी स्थिति में गाड़ी के इंजन को बंद कर देना चाहिए. इससे तेल की बचत होती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:50 PM IST