AI की एडवांस नॉलेज में भारतीय सबसे आगे, रेस में पीछे रह गए अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया
भारतीय नॉलेज वर्कर में 46 प्रतिशत लोग AI के एडवांस यूजर हैं. भारत के बाद 34 प्रतिशत अमेरिकी नॉलेज वर्कर एडवांस AI की नॉलेज रखते हैं, वहीं जर्मनी का हिस्सा इस मामले में 32 प्रतिशत है.
भारत के अधिकतर नॉलेज वर्कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करते हैं और उनमें से लगभग आधे लोग AI को लेकर एडवांस नॉलेज रखते हैं. बुधवार को आई एक लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया कि सर्वे किए गए भारतीय नॉलेज वर्कर में 46 प्रतिशत लोग AI के एडवांस यूजर हैं. टीम कोलैबरेशन और प्रोडक्टिविटी सॉफ्टवेयर में ग्लोबल लीडर एटलसियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, एडवांस AI के मामले में भारत अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया से आगे बना हुआ है.
कितने भारतीयों को है AI की एडवांस नॉलेज
रिपोर्ट के अनुसार, भारत के बाद 34 प्रतिशत अमेरिकी नॉलेज वर्कर एडवांस AI की नॉलेज रखते हैं, वहीं जर्मनी का हिस्सा इस मामले में 32 प्रतिशत है. फ्रांस के नॉलेज वर्कर का 26 प्रतिशत हिस्सा एडवांस AI की नॉलेज रखता है तो ऑस्ट्रेलिया के 23 प्रतिशत नॉलेज वर्कर ही AI के एडवांस यूजर हैं.
चार स्टेज में किया सर्वे
सर्वे में AI कोलैबरेशन के लिए चार स्टेज रखे गए थे, जिसमें बेसिक अडॉप्शन सिंपल टूल स्टेज 1 से लेकर एडवांस यूज स्ट्रैजिक पार्टनर और डिसिजन मेकिंग एडवाइजर स्टेज 4 शामिल रहा. AI अडॉप्शन को लेकर भारतीय नॉलेज वर्कर्स को महत्वपूर्ण उत्पादकता लाभ का अनुभव हो रहा है.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में, AI को एक सिंपल टूल (स्टेज 1) के रूप में उपयोग करने वाले लोग औसतन प्रतिदिन 104 मिनट बचाते हैं, जबकि वैश्विक औसत लगभग 45 मिनट है.यही रणनीति स्टेज 4 के साथ प्रतिदिन 127 मिनट तक बढ़ जाती है, जो प्रत्येक सप्ताह एक अतिरिक्त कार्यदिवस से अधिक के बराबर है.
सिर्फ AI टूल का इस्तेमाल काफी नहीं
एटलसियन के उत्पाद (AI) प्रमुख जमील वलियानी ने कहा, "AI की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करने के लिए, कंपनियों के लिए केवल AI टूल स्थापित करना काफी नहीं है. उन्हें अपने कर्मचारियों को प्रयोग करने का अवसर भी देने होंगे."
वलियानी ने कहा, "टीमों को अपने काम में AI को एक स्ट्रैजिक पार्टनर के रूप में इंटीग्रेट करने के लिए प्रोत्साहित और सशक्त महसूस करना चाहिए."
कर्मचारियों को भी होता है फायदा
रिपोर्ट के अनुसार, जैसे-जैसे AI का बेहतर इस्तेमाल होने लगता है, कर्मचारियों के लाभ बढ़ने लगते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टेज 3 और 4 के साथ 92 लोगों का मानना है कि उन्होंने AI को सीखने के लिए जो समय लगाया वह असल में फायदेमंद रहा.
सर्वे के अनुसार, 96 प्रतिशत एडवांस यूजर AI के साथ को-क्रिएशन के जरिए काम की क्वालिटी में सुधार देखते हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है, "भारतीय संगठन जो एक्सपेरिमेंट को बढ़ावा देते हैं कर्मचारियों को असफलता के डर के बिना AI का स्वतंत्रता से इस्तेमाल करने देते हैं, बेहतर परिणाम देखते हैं. एडवांस AI यूजर्स में से 87 प्रतिशत अपनी लीडरशिप के लिए AI टूल्स के साथ इनोवेशन और एक्सपेरिमेंट को सपोर्ट करने वाले वातावरण को प्रमुख कारक के रूप में देखते हैं."
03:22 PM IST