Brokerage Report: भारी उतार-चढ़ाव के बीच कहां बनेगा पैसा? ब्रोकरेज ने चुने ये 5 शेयर
आखिरी कारोबारी दिन बाजार ने जबरदस्त बाउंस बैक मारा. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स ने बढ़िया तेजी देखी और बाजार में चौतरफा हरियाली देखने को मिली. ऐसे में आगे कमाई के लिए ब्रोकरेज स्टॉक्स को अपनी रडार में रख सकते हैं.
Brokerage Report: बीते हफ्ते शेयर बाजार ने बड़ा उतार-चढ़ाव देखा. गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है. देश के दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अडानी के खिलाफ रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का मामला सामने आया, जिसके बाद बाजार में भयंकर बिकवाली देखने को मिली. अडानी ग्रुप के लगभग सभी स्टॉक्स लाल निशान में ट्रेड किए और इसकी वजह से दूसरे शेयरों में गिरावट दर्ज हुई. लेकिन आखिरी कारोबारी दिन बाजार ने जबरदस्त बाउंस बैक मारा. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स ने बढ़िया तेजी देखी और बाजार में चौतरफा हरियाली देखने को मिली. ऐसे में आगे कमाई के लिए ब्रोकरेज स्टॉक्स को अपनी रडार में रख सकते हैं. ब्रोकरेज कंपनियों ने कई स्टॉक्स को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
ब्रोकरेज के दमदार 5 शेयर
1. Hero MotoCorp
Brokerage - Jefferies, Nomura,
Target - 5500, 5805,
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
2. Grasim Industries
Brokerage - Citi, Jefferies
Target - 3100, 3100
3. HAL
Brokerage - Jefferies, CLSA, Morgan Stanley
Target - 5500, 4731, 5292
4. Crompton Greaves Cons
Brokerage - Jefferies, CLSA, Goldman Sachs
Target - 500, 500, 500
5. Indian Hotels
Brokerage - Jefferies, Morgan Stanley
Target - 900, 759 (Target Hit)
08:00 AM IST