LPG Cylinder Price: 1 दिसंबर की सुबह-सुबह महंगाई का जोरदार झटका, ₹16.50 महंगा हुआ गैस सिलेंडर, चेक करें नया रेट
LPG Cylinder Price hike: सरकारी ऑयल PSU ने 1 दिसंबर 2024 से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price) में बढ़ोतरी कर दी है. इंडियन ऑयल से मिली जानकारी के मुताबिक, 19 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमत में ₹16.50 का इज़ाफा हुआ है.
LPG Cylinder Price hike: जैसे ही उत्तर भारत में सर्दी की शुरुआत हो रही है, ऊर्जा की मांग तेजी से बढ़ रही है. इसका सीधा असर LPG सिलेंडर के इस्तेमाल और कीमतों पर पड़ रहा है. सरकारी ऑयल PSU ने 1 दिसंबर 2024 से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price) में बढ़ोतरी कर दी है. इंडियन ऑयल से मिली जानकारी के मुताबिक, 19 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमत में ₹16.50 का इज़ाफा हुआ है.
दिल्ली में नए दाम
अब दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर ₹1818.50 में मिलेगा. पिछले महीने ही इस सिलेंडर की कीमत में ₹62 की बढ़ोतरी हुई थी. अक्टूबर में यह सिलेंडर ₹1740 में मिल रहा था. यह लगातार पांचवां महीना है जब इस सिलेंडर की कीमत बढ़ाई गई है. हालांकि, घरेलू उपयोग के 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
अन्य शहरों में दाम
कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अन्य शहरों में भी बढ़ाई गई है:
TRENDING NOW
Stock Market Updates: GDP आंकड़ों का लगेगा झटका या सुधरेगा बाजार? 2 दिसंबर को ट्रेडिंग से पहले पढ़ लें जरूरी अपडेट
डिफेंस सेक्टर के इस Multibagger स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत करें खरीदारी! करेक्शन के बाद एक्सपर्ट बुलिश
कोलकाता: ₹1927.00
मुंबई: ₹1771.00
चेन्नई: ₹1980.50
कमर्शियल सिलेंडर के महंगे होने का सीधा असर बाहर खाने-पीने पर पड़ेगा, जिससे होटल और रेस्त्रां का खर्च बढ़ सकता है.
5 महीने से लगातार बढ़ रहे हैं दाम
सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder price) की समीक्षा करती हैं. इस बार कमर्शियल सिलेंडर के दाम में ₹16.50 का इज़ाफा किया गया है.
1 नवंबर को: ₹62 की बढ़ोतरी
1 अक्टूबर को: ₹48.50 की बढ़ोतरी
1 सितंबर को: ₹39 की बढ़ोतरी
1 अगस्त को: ₹6.50 की बढ़ोतरी
रसोई गैस सिलेंडर की स्थिति
घरेलू इस्तेमाल के 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम स्थिर हैं. मौजूदा कीमतें इस प्रकार हैं:
दिल्ली: ₹803.00
कोलकाता: ₹829.00
मुंबई: ₹802.50
चेन्नई: ₹818.50
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को रसोई गैस सिलेंडर पर ₹300 की सब्सिडी दी जाती है. यह सब्सिडी साल में 12 सिलेंडरों तक मिलती है. इस सिलेंडर की कीमतों में 1 अगस्त 2024 के बाद कोई बदलाव नहीं हुआ है.
07:20 AM IST