पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह की हालत गंभीर, AIIMS के इमरजेंसी वॉर्ड में किया भर्ती: सूत्र
Manmohan Singh Hospitalized: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें नई दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती किया गया है.
Dr Manmohan Singh Hospitalized: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ने के बाद बृहस्पतिवार शाम उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि 92 वर्षीय सिंह की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि सिंह को अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया है. डॉ. मनमोहन सिंह के अस्पताल में भर्ती होने का कारण तत्काल पता नहीं चल सका है.
Dr Manmohan Singh Hospitalized: प्रियंका गांधी वाड्रा पहुंची एम्स, कांग्रेस के सारे कार्यक्रम रद्द
पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह के एम्स में भर्ती होने के बाद कांग्रेस नेता एम्स पहुंच रहे हैं. कांग्रेस की महासचिव और वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा एम्स पहुंच गई हैं. इसके अलावा एम्स की सुरक्षा को बढ़ा दिया है. दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारी भी एम्स पहुंच गए हैं. लोगों की आवाजाही रोक दी गई है. कांग्रेस ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष नई दिल्ली वापस लौट रहे हैं. इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा एम्स पहुंच गए हैं.
Dr Manmohan Singh Hospitalized: पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया में लिखा पोस्ट
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह जी के स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित हूं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.' राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने X पर लिखा, 'पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के अस्वस्थ होने की सूचना मिली है. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.'
Deeply concerned about the health of Former Prime Minister Dr. Manmohan Singh ji. Wishing him a speedy recovery and good health. https://t.co/JipXqtHnuw
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 26, 2024
Dr Manmohan Singh Hospitalized: 2004 से 2014 तक रहे देश के प्रधानमंत्री
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर, 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत (अब पाकिस्तान में) के गाह गांव में हुआ था. विभाजन के बाद भारत आकर पंजाब विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने कैंब्रिज से पीएचडी और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से डी.फिल की डिग्री ली. 1982 से 1985 तक भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे. 1991 से 1996 तक भारत के वित्त मंत्री रहे. 1998 से 2004 तक राज्यसभा में विपक्ष के नेता रहे. साल 2004 में पहली बार उन्होंने पीएम पद की शपथ ली. साल 2009 में वह दूसरी बार पीएम बने. 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद उन्होंने पीएम पद से इस्तीफा दिया.
10:28 PM IST