Maruti, TATA, Hyundai समेत ये कंपनियां दिखाएंगी 'इलेक्ट्रिक पावर', Bharat Mobility में लॉन्च होंगी 5 दमदार EV
Written By: तनुजा यादव
Wed, Jan 08, 2025 03:13 PM IST
हर साल की तरह इस बार भी भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2025 का आयोजन होगा. ये ग्लोबल ऑटो एक्सपो 17 जनवरी से शुरू होगा और 22 जनवरी तक जारी रहेगा. आम जनता के लिए भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो (Bharat Mobility Global Auto Expo 2025) 19-22 जनवरी को होगा. हर साल देश में ऑटो एक्सपो का आयोजन होता है. इस दौरान लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को शोकेस करती हैं. कुछ कंपनियां नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करती हैं और तो कुछ पुराने ही शोकेस करती हैं. इस साल भी भारत मोबिलिटी एक्सपो में कई सारे प्रोडक्ट्स के लॉन्च होने की तैयारी है. लेकिन इस बार इलेक्ट्रिक व्हीकल पर खासा फोकस है. इस बार भारत मोबिलिटी एक्सपो में 5 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो रही हैं, जिनका लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.
1/5
Hyundai Creta Electric
कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा काफी पॉपुलर है और अब इस कार का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च हो रहा है. कार में दो बैटरी पैक 51.4 kWh और 42 kWh का सपोर्ट मिलेगा और 473 किमी तक की रेंज मिलेगी. इस कार को कई सारे एडवांस टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल कीमत इसकी 17 जनवरी को पता चलेगी.
2/5
Maruti e Vitara
TRENDING NOW
3/5
Tata Harrier EV
4/5