महाकुंभ जाने वालों के लिए बड़ी राहत! FASTag इनेबल्ड पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम शुरू, इन लोगों को मिलेगा सस्ता पेट्रोल
प्रयागराज आने वाले तीर्थयात्री पार्क+ ऐप की मदद से सरकार की ओर से स्वीकृत पार्किंग में कार पार्क करने के लिए जगह तलाश कर सकते हैं, जगह बुक कर सकते हैं और फास्टैग के जरिये उसका पार्किंग फी का भुगतान कर सकते हैं.
देश में महाकुम्भ की शुरुआत होने वाली है. अगले हफ्ते से कुम्भ का त्योहार शुरू हो जाएगा और देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग कुम्भ में स्नान के लिए आएंगे. ऐसे में वहां आने वाले लोगों के लिए सहूलियत बनी रहे, इसके लिए देश की प्रमुख ऑटो-टेक सुपर ऐप पार्क+ ने महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज में पहली बार स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम शुरू करने की घोषणा की है. प्रयागराज आने वाले तीर्थयात्री पार्क+ ऐप की मदद से सरकार की ओर से स्वीकृत पार्किंग में कार पार्क करने के लिए जगह तलाश कर सकते हैं, जगह बुक कर सकते हैं और फास्टैग के जरिये उसका पार्किंग फी का भुगतान कर सकते हैं. कार मालिक बिना किसी दिक्कत के अपनी कार पर लगे फास्टैग का उपयोग कर पार्किंग स्थल पर भुगतान कर सकेंगे.
Park+ ऐप डाउनलोड करें
इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए महाकुंभ 2025 में प्रयागराज में सुरक्षित पार्किंग स्थल की खोज, बुकिंग और प्री-पेमेंट के लिए पार्क+ ऐप डाउनलोड करें. वाहन पार्किंग के लिए नवप्रयागम् (पूर्व और पश्चिम), टेंट सिटी, कृषि संस्थान, सरस्वती हाई-टेक सिटी ईस्ट 1 को चुना गया है. अरैली घाट क्षेत्र के आसपास 5,00,000 वाहनों की क्षमता वाली 30 से अधिक पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. कार/टैक्सी/बसों के लिए फास्टैग इनेबल्ड पेमेंट (नकद की आवश्यकता नहीं) है.
मिलेगा सबसे सस्ता पेट्रोल
महाकुंभ 2025 में आने वाले सभी पार्क+ ऐप यूजर्स को “प्रयागराज का सबसे सस्ता पेट्रोल” मिलेगा, इसके लिए इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों के साथ साझेदारी की है. सीसीटीवी कवरेज और ग्राउंड गार्ड के साथ 24x7 सुरक्षा मिलेगी. दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए प्रत्येक पार्किंग क्षेत्र में ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तीर्थयात्रियों को गर्म चाय का आनंद देने के लिए इन पार्किंग क्षेत्रों में एफ एंड बी सुविधाएं भी दी जाएंगी. सभी पार्क+ स्थानों पर सभी के लिए स्वच्छ और सुरक्षित शौचालय तैयार किया गया है. तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए सभी पार्क+ स्थानों पर चिकित्सा सहायता कर्मचारी तैनात किए जाएंगे. परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए वाहनों के रखरखाव के स्टॉल भी उपलब्ध है.
25 लाख से ज्यादा कार आने की उम्मीद
महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक तीर्थयात्री जुटेंगे और हमें उम्मीद है कि इन 41 दिनों में प्रयागराज में 25+ लाख से अधिक कारें/वाहन आएंगे। यहां आने वाले भक्त पार्क+ ऐप पर सुरक्षित पार्किंग स्थल की तलाश, प्री-बुकिंग और प्री-पे कर सकेंगे. इसके अलावा हमारा फास्टैग इनेबल्ड पार्किंग प्रबंधन सिस्टम भी कार मालिकों को फास्टैग का उपयोग कर अपनी पार्किंग का भुगतान करने की अनुमति देता है. इससे नकद लेनदेन पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा.
04:57 PM IST