OLA S1 Pro: 'सोने का स्कूटर' जीतने का मौका! Bhavish ने किया ऐलान, जानें कैसे मिलेगा
कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने 4000 नए स्टोर्स खोलने का ऐलान किया था. लेकिन अब ग्राहकों के पास नया EV स्कूटर जीतने का मौका है. भाविश ने एक पोस्ट किया, जिसमें बताया कि 25 दिसंबर के दिन OLA S1 Pro Sona को जीतने का सुनहरा चांस कंपनी की ओर से दिया जा रहा है.
देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर पेश किया है. कंपनी ने 25 दिसंबर को एक बड़ा काम करने वाली है. कंपनी के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) 25 दिसंबर को बड़ा काम करने जा रहे हैं. भाविश अग्रवाल 25 दिसंबर को एक साथ हजारों ओली स्टोर्स की शुरुआत करेंगे. इसके बाद देश में ओला इलेक्ट्रिक के स्टोर्स की संख्या बढ़कर 4000 तक हो जाएगी. बता दें कि बीते कुछ समय से ओला इलेक्ट्रिक के सर्विस सेंटर को लेकर यूजर्स की ओर से कई शिकायतें मिल रही थीं. इन्हीं के मद्देनजर कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने 4000 नए स्टोर्स खोलने का ऐलान किया था. लेकिन अब ग्राहकों के पास नया EV स्कूटर जीतने का मौका है. भाविश ने एक पोस्ट किया, जिसमें बताया कि 25 दिसंबर के दिन OLA S1 Pro Sona को जीतने का सुनहरा चांस कंपनी की ओर से दिया जा रहा है.
OLA S1 Pro Sona जीतने का मौका
भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया. भाविश अग्रवाल ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 25 दिसंबर को हम 4000 ओला इलेक्ट्रिक स्टोर्स खोल रहे हैं. इस मौके पर हम स्पेशल एडिशन सोने का स्कूटर S1 Pro Sona, 24k gold लेकर आ रहे हैं.
On 25th Dec we’re opening 4000 @OlaElectric stores and enabling every Indian to join the EV revolution!
— Bhavish Aggarwal (@bhash) December 21, 2024
To mark this moment, we’re bringing a special edition Sone ka Scooter. S1 Pro Sona, 24k gold.
Visit any Ola Store on 25th and you can win the Ola S1 Pro Sona! Many to be won! pic.twitter.com/nmJrl98dQQ
भाविश अग्रवाल ने एक और पोस्ट करते हुए बताया कि Ola S1 Pro Sona रियल 24k गोल्ड से प्लेटेड होगा. ग्रैब हैंडल से व्हील रिम्स से फुट पेग्स से साइड स्टैंड तक, सब कुछ असली सोना है. उन्होंने आगे कहा कि 25 दिसंबर को अपने नजदीकी ओला स्टोर पर विजिट करें और इस गोल्ड वाले ओला एस1 प्रो को जीतने का मौका पाएं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसे जीतें OLA S1 Pro Sona
- ओला सोना कॉन्टेस्ट में हिस्सा लें
- Snoop, स्पॉट और ओला का स्कूटर शूट करें
- ओला स्टोर पर जाएं और सेल्फी लेकर सोशल पर शेयर करें
- 25 दिसंबर को ओला स्टोर जाएं, फॉर्म फिल करें और डिजिटल कार्ड स्क्रैच करें
The Ola S1 Pro Sona is plated with REAL 24K Gold! Grab Handle se Wheel Rims se Foot Pegs se Side Stand tak, its all asli sona ✨
— Bhavish Aggarwal (@bhash) December 22, 2024
Visit any of our 4000 stores on 25th December to get a chance to win one! pic.twitter.com/KwSdZGIqUt
4000 स्टोर खोलने का ऐलान
भाविश ने एक वीडियो जारी कर कहा - 'सभी को नमस्ते, मैं भाविश अग्रवाल, मैं ओला इलेक्ट्रिक का फाउंडर हूं. इस साल 25 दिसंबर को हम भारत में ईवी रिवॉल्यूशन को नेक्स्ट लेवल पर ले जा रहे हैं. आपका फेवरेट और भारत का नंबर-1 ईवी ब्रांड ओला इलेक्ट्रिक पूरे देश में 4000 स्टोर लॉन्च करने जा रहा है. हर शहर, हर तहसील, हर तालुका, हर नगर, हर जगह एक ओला इलेक्ट्रिक स्टोर और एक ओला इलेक्ट्रिक सर्विस सेंटर होगा. ताकि हर भारतीय अपने भविष्य के लिए ईवी खरीद सके. ईवी से आप हर महीने 4000 रुपये बचा सकते हैं. आपकी सेविंग्स बढ़ेंगी, आपका पैसा बचेगा, इस सेविंग्स वाले स्कूटर के साथ. मैं आप सभी को आमंत्रित करता हूं कि आप अपने नजदीकी स्टोर में जरूर आएं.'
01:59 PM IST