Okaya EV ने रीब्रान्डिंग के तौर पर बदला नाम और लोगो; ऑटो एक्सपो में लॉन्च करेगी पहला प्रोडक्ट
बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, ओपीजी मोबिलिटी देश भर में एक व्यापक डीलर नेटवर्क का लाभ उठाएगी. इस ब्रांड के तहत दो सब ब्रांड को शामिल किया गया है.
देश की लीडिंग ईवी कंपनी ओकाया ईवी (Okaya EV) ने नई ब्रांड पहचान को पेश किया है. कंपनी ने अपनी नई ब्रांड पहचान ओपीजी मोबिलिटी (OPG Mobility) का अनावरण किया है. बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, ओपीजी मोबिलिटी देश भर में एक व्यापक डीलर नेटवर्क का लाभ उठाएगी. इस ब्रांड के तहत दो सब ब्रांड को शामिल किया गया है. इसमें फेराटो, जो प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों और स्कूटरों के लिए है और दूसरा ओटोपीजी, जो यात्री और माल ढुलाई जैसे तीन-पहिया वाहनों पर केंद्रित है, को शामिल किया गया है.
भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में होगा पहला प्रोडक्ट
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कंपनी नई ब्रांडिंग के तहत अपना पहला प्रोडक्ट लॉन्च करेगा और अपनी पूरी रेंज के उन्नत इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रदर्शित करेगा. इसमें मौजूदा मॉडल्स शामिल हैं जिनकी उत्पाद दक्षता में सुधार किया गया है और अब इनमें ओपीजी मोबिलिटी का लोगो होगा.
इस मौके पर नए ब्रांड ओपीजी मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक अंशुल गुप्ता ने कहा कि ये रीब्रांडिंग केवल एक नया नाम नहीं है, बल्कि यह भारत के तेजी से विकसित होते ईवी बाजार में आगे रहने के लिए एक रणनीतिक कदम है. हमारा नया लोगो हमारी नवीनीकरण ऊर्जा और एक युवा, तकनीकी रूप से सक्षम दर्शकों से जुड़ने की हमारी इच्छा का भी प्रतीक है.
टियर-3 और टियर-4 शहरों पर फोकस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अपनी नवीनीकरण पहचान के साथ, ओपीजी मोबिलिटी भारतीय सरकार के आत्मनिर्भर भारत दृष्टिकोण के साथ तालमेल बिठाते हुए, भारत में बने नए पीढ़ी के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स को विकसित करने पर केंद्रित है. 2025 तक, ओपीजी मोबिलिटी हर ग्राहक के लिए प्रीमियम सेवा की पहुंच सुनिश्चित करने की योजना बना रही है, जो प्रमुख शहरों से लेकर टियर-3 और टियर-4 स्थानों तक होगी.
कैसा है कंपनी का नया लोगो
नया लोगो और रंग पैलेट काले और हरे रंग का मिश्रण है, जो ब्रांड के मूल मूल्यों को व्यक्त करते हैं. काला, जो विश्वास और परिष्कार का प्रतीक है, ब्रांड की विश्वसनीयता और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. हरा, जो स्थिरता का प्रतीक है.
ओपीजी मोबिलिटी का प्रीमियम टू-व्हीलर डिवीजन अब "फेराटो" ब्रांड के तहत संचालित होगा. इस रीब्रांडिंग में सभी मौजूदा स्कूटर मॉडल्स को शामिल किया जाएगा, जिसमें उच्च गति वाले फास्ट एफ 4, एफ 3, एफ 2 टी, एफ 2 एफ, और एफ 2 बी शामिल हैं, साथ ही निम्न गति वाला फ्रीडम एलआई भी होगा. "डिस्रप्टर" स्पोर्ट्स बाइक भी फेराटो लाइन-अप का हिस्सा होगी, जो नए ओपीजी मोबिलिटी ब्रांडिंग के तहत पोर्टफोलियो को पूरा करेगी. इसके अलावा ओपीजी मोबिलिटी का थ्री-व्हीलर डिवीजन, ओटीटीओपीजी, यात्री और माल ढुलाई इलेक्ट्रिक वाहनों की एक विस्तृत रेंज पेश करेगा, जो देश भर में विभिन्न ग्राहक आवश्यकताओं को पूरा करेगा.
04:12 PM IST