चुनाव, गर्मी और मॉनसून के बावजूद भी 2024 में बढ़ी ऑटो सेल्स; पैसेंजर व्हीकल से लेकर कमर्शियल तक...जानें कैसी रही बिक्री
देश में चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल के बीच दोपहिया और पैसेंजर व्हीकल की मजबूत मांग से 2024 में मोटर वाहन खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.
देश की इकोनॉमी में ऑटो सेक्टर का बड़ा योगदान रहता है. हर महीने ऑटो सेक्टर की ओर से जारी सेल्स का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. इतना ही नहीं, ऑटो सेक्टर की ओर से नए-नए प्रोडक्ट्स भी लगाए जा रहे हैं, जिसकी वजह से भी सेल्स बढ़ी है. नया साल यानी 2025 शुरू हो चुका है और 2024 में ऑटो सेल्स कैसी रही, इसे लेकर FADA यानी कि फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने एक रिपोर्ट जारी की है. FADA की ओर से जारी बयान के मुताबिक बीते साल ऑटो कंपनियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 2024 में मोटर वाहन खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़ी है.
कुल रजिस्ट्रेशन में बढ़ोतरी
देश में चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल के बीच दोपहिया और पैसेंजर व्हीकल की मजबूत मांग से 2024 में मोटर वाहन खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने मंगलवार को बयान में कहा कि 2024 में कुल वाहन पंजीकरण 2,61,07,679 इकाई रहा, जबकि कैलेंडर वर्ष 2023 में यह 2,39,28,293 इकाई था.
EV कंपिटिशन से चुनौतियां बढ़ी
फाडा के अध्यक्ष सी. एस. विग्नेश्वर ने बयान में कहा कि वर्ष 2024 में भीषण गर्मी, केंद्र और राज्यों में चुनाव और असमान मानसून सहित कई प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद मोटर वाहन खुदरा उद्योग मजबूत बना रहा. उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन खंड में बेहतर आपूर्ति, नए मॉडल और मजबूत ग्रामीण मांग ने वृद्धि को बढ़ावा दिया, हालांकि वित्तीय बाधाएं और बढ़ती इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) प्रतिस्पर्धा चुनौतियां पेश करती रहीं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यात्री वाहनों की बिक्री 2024 में 40,73,843 इकाई रही, जो 2023 में 38,73,381 इकाई की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक है. दोपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 2024 में 1,89,12,959 इकाई हो गई. 2023 में यह 1,70,72,932 इकाई थी.
थ्री और कमर्शियल व्हीकल की सेल्स
वहीं तिपहिया वाहनों का पंजीकरण सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 12,21,909 इकाई हो गया जो 2023 में 11,05,942 इकाई था. ट्रैक्टर की बिक्री में सालाना आधार पर तीन प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और यह 8,94,112 इकाई रही, जबकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 2024 में 10,04,856 इकाई पर स्थिर रही.
वहीं दिसंबर माह की बात करें तो, फाडा के अनुसार मोटर वाहन क्षेत्र की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 12 प्रतिशत घटकर 17,56,419 इकाई रह गई. दिसंबर 2023 में 14,54,353 इकाइयों की तुलना में दोपहिया वाहनों का पंजीकरण 18 प्रतिशत घटकर 11,97,742 इकाई रह गया. दिसंबर 2023 में 2,99,351 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री भी दो प्रतिशत घटकर 2,93,465 इकाई रह गया.
12:27 PM IST