Russia Ukraine War latest news: दुनिया का सबसे बड़ा हवाई जहाज एंटोनोव 225 (Ukraine Antonov 225) रूसी हमले में बर्बाद हो गया है. रूस-युक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के कारण यह हवाई जहाज तबाह हुआ है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा (Dmytro Kuleba) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी शेयर की है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा (Dmytro Kuleba) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जहाज को लेकर कुछ बातों का जिक्र किया. उन्होंने लिखा कि दुनिया के सबसे बड़े विमान को रूसी सैनिकों ने कीव के पास एक हवाई क्षेत्र में नष्ट कर दिया. विमान का नाम एएन-225 'मरिया' (AN-225 'Mriya') था जिसका यूक्रेनी में अर्थ 'सपना' है. यूक्रेनी एयरोनॉटिक्स कंपनी एंटोनोव द्वारा इसे बनाया गया था जिसने पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

दुनिया के सबसे बड़े विमान मरिया को रूस ने किया नष्ट 

हालांकि, दिमित्रो कुलेबा (Dmytro Kuleba) ने भरोसा जताया है कि वह इस हवाई जहाज को फिर से बनवाने का काम करेंगे. उन्होंने लिखा कि दुनिया के सबसे बड़े विमान मरिया (द ड्रीम) को रूसी सेना ने नष्ट कर दिया. हम विमान का पुनर्निर्माण करेंगे. हम एक मजबूत, स्वतंत्र और लोकतांत्रिक यूक्रेन के अपने सपने को पूरा करेंगे. विदेश मंत्री का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

एएन-225 इस वजह से था खास

यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, रूसी सैनिकों द्वारा होस्टोमेल में एक यूक्रेनी हवाई अड्डे में प्रवेश करने के बाद विमान को बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, जहां विमान खड़ा था. हालांकि उन्होंने नुकसान की सीमा की पुष्टि नहीं की है, यूक्रेन ने कहा है कि वह पौराणिक विमान का पुनर्निर्माण करेगा. एंटोनोव एएन-225 को 1980 के दशक के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत संघ के बीच अंतरिक्ष के लिए एक तनावपूर्ण दौड़ के दौरान यूक्रेनी यूएसएसआर में डिजाइन किया गया था.