Coronavirus Pandemic: दुनिया के दिग्गज इन्वेस्टर वॉरेन बफे की कंपनी को हुआ 50 अरब डॉलर का नुकसान
दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति और दिग्गज निवेशक वारेन बफे (Warren Buffet) की कंपनी को कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) में 50 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है.
दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति और दिग्गज निवेशक वारेन बफे (Warren Buffet) की कंपनी को कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) में 50 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. दुनियाभर में फैली इस महामारी के कारण बर्कशायर हैथवे इंक (Berkshire Hathway) कंपनी को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि इस दौरान कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में इजाफा हुआ है.
कंपनी की AGM में दी जानकारी
कंपनी की AGM में बताया गया कि पहली तिमाही में बर्कशायर हैथवे इंक (Berkshire Hathway) का कुल घाटा 49.75 अरब डॉलर (करीब 3.73 लाख करोड़ रुपये) रहा है. वहीं, एक साल पहले इसी समय कंपनी को 21.66 अरब डॉलर (करीब 1.62 लाख करोड़ रुपये) का शुद्ध मुनाफा हुआ था.
ऑपरेटिंग प्रॉफिट में हुआ इजाफा
इसके अलावा कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (Quarterly operating profit) 6 फीसदी बढ़कर 5.87 अरब डॉलर हो गया है. वॉरेन बफे इसे अच्छी परफॉर्मेंस का पैमाना मानते हैं. यह लाभ 3,624 डॉलर प्रति शेयर रहा है. बता दें कि एक अकाउंटिंग नियम के तहत बर्कशायद को स्टॉक लॉस और गैन्स को भी नतीजे में शामिल करना होता है. इसी की वजह से बर्कशायर हैथवे के नेट रिजल्ट्स में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. खुद बुफेट का मानना है कि इस नियम का कोई मतलब नहीं बनता है.
पिछली तिमाही में भी कई स्टॉक्स में आई गिरावट
पिछली तिमाही में Standard & Poor's 500 में 20 फीसदी की गिरावट आई है. बर्कशायर होल्डिंग्स की कई कंपनियों के स्टॉक्स में काफी गिरावट देखी गई है. इसमें अमेरिकन एक्सप्रेस, बैंक आफ अमेरिका, वेल्स फार्गो, और चार एयरलाइंस के स्टॉक्स हैं. इनमें अमेरिकन , डेल्टा, साउथवेस्ट और यूनाइटेड एयरलाइंस के स्टॉक्स शामिल हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें वॉरेन बफे दुनिया के दिग्गज निवेशकों में से एक हैं. उन्होंने कई हिस्सों में स्टॉक्स में निवेश कर रखा है. उनका मानना है कि बाजार की गिरावट में जब लोग घबराकर बिकवाली कर रहे होते हैं, उस दौरान स्मार्ट निवेशक सस्ते वैल्युएशन का फायदा उठाने के लिए और पैसा लगाते हैं.