शटडाउन से अमेरिका की मिलट्री पर पड़ेगा असर, छुट्टी पर भेजे जा सकते हैं चार लाख कर्मचारी, कई कंपनियों के अटके पेमेंट
US Shutdown, Defence Deals: अमेरिका शटडाउन की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. इससे अर्थव्यवस्था के अलावा मिलिट्री पर भी काफी असर पड़ेगा. जानिए कैसे शटडाउन से पड़ेगा रक्षा डीलों पर असर.
US Shutdown, Defence Deals: अमेरिका में शटडाउन का खतरा लगातार मंडरा रहा है. सरकार फंडिंग संघीय वित्त वर्ष 30 सितंबर 2023 को खत्म हो रही है. ऐसे में सरकार को विपक्ष की सहमति लेते हुए फंडिंग प्लान को पारित करना होगा. ऐसा यदि नहीं होता है तो अमेरिका में शटडाउन हो जाएगा. इससे कई सरकारी विभाग अस्थाई रूप से बंद हो जाएंगे. सरकारी विभागों के अलावा इस शटडाउन से मिलिट्री का काम भी काफी ज्यादा प्रभावित होगा. गौरतलब है कि साल 1981 से लेकर 2023 तक कुल 14 बार शटडाउन हुआ है. दिसंबर 2018 से लेकर जनवरी 2019 तक 34 दिनों का शटडाउन रहा था.
US Shutdown, Defence Deals: छुट्टे में भेजे जाएंगे आधे कर्मचारी, जारी रहेंगे कॉन्ट्रैक्ट
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिका मिलिट्री सर्विस के लगभग 20 लाख कर्मचारी अपनी पोस्ट में रहेंगे. हालांकि, पेंटागन के आठ लाख नागरिक कर्मचारी के आधे कर्मियों को छुट्टी में भेज दिया जाएगा. वहीं, जो नौकरी में हैं उन्हें पैसे नहीं मिलेंगे. हालांकि, शटडाउन से पहले जारी हुए कॉन्ट्रैक्ट जारी रहेंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर पेंटागन सप्लाई और सर्विस के नए ऑर्डर दे सकते हैं. इसके अलावा नए कॉन्ट्रैक्ट, पुराने कॉन्ट्रैक्ट का रिन्यूअल और एक्सटेंशन नहीं होगा.
US Shutdown, Defence Deals: डिफेंस कॉन्ट्रैक्टर्स के पेमेंट्स में होगी देरी
अमेरिकी शटडाउन के कारण रक्षा कॉन्ट्रैक्टर्स जैसे बोइंग (BA.N), लॉकहीड मार्टिन (LMT.N) और RTX के पेमेंट्स में देरी हो सकती है. यूक्रेन को अमेरिकी हथियार देने वाली अथॉरिटी जारी रहेगी. वहीं, कई डिफेंस सामान की डिलीवरी धीमी हो जाएगी या फिर रोक दी जाएगी. कई कर्मचारियों को छुट्टी में भेज दिया जाएगा. वहीं, ऊर्जा विभाग का राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा प्रशासन परमाणु हथियारों का रखरखाव करना जारी रखेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि शटडाउन तब होता है जब सरकार अपना बजट अमेरिकी संसद कांग्रेस से पास नहीं करा पाती है. कांग्रेस सरकार पर कर्ज की सीमा तय करती है, जिससे अधिक कर्ज नहीं लिया जा सकता है. इस सीमा को वक्त-वक्त में बढ़ाया जाता है. शटडाउन से कर्ज पर डिफॉल्ट करने का गंभीर खतरा मंडराने लगता है.
06:40 PM IST