US Visa New Rule: अब अमेरिकी Visa के लिए परेशान होने की जरुरत नहीं, इस तरह मिलेगा जल्दी अपॉइंटमेंट
US Visa New Rule: भारत में अमेरिकी दूतावास में फिलहाल B1/B2 वीजा इंटरव्यू का अपॉइंटमेंट मिलने में 500 दिन यानी करीब पौने दो साल का इंतजार करना पड़ रहा है.
US Visa New Rule: Visa मिलने में देरी को कम करने के लिए अमेरिका ने हाल ही में नई पहल शुरू की है. जिसके मुताबिक, कोई भी भारतीय भारत के अलावा किसी भी देश से वीजा के लिए आवेदन कर सकता है. पहले अमेरिका का ट्रैवल या बिजनेस वीजा पाने के लिए बहुत लंबा इंतजार करना पड़ रहा था. अमेरिकी एंबेसी ने एक ट्वीट में बताया कि अगर आप थाईलैंड जा रहे हैं तो वहां से ही US वीजा के लिए अप्लाई कर दें और वहां के अमेरिकी दूतावास में अप्वाइंटमेंट लेकर वीजा प्राप्त कर लें. भारत में अमेरिकी दूतावास में फिलहाल B1/B2 वीजा इंटरव्यू का अपॉइंटमेंट मिलने में 500 दिन यानी करीब पौने दो साल का इंतजार करना पड़ रहा है.
800 दिनों तक है वेटिंग टाइम दूतावास ने कहा, "जो भारतीय विदेश यात्रा कर रहे हैं, वे वहां के अमेरिकी दूतावास या वाणिज्य दूतावास में जाकर वीजा अप्वाइंटमेंट प्राप्त कर सकते हैं." इस कदम का उद्देश्य बैकलॉग को कम करना है, भारत में कुछ केंद्रों पर यूएस वीजा के लिए प्रतीक्षा अवधि 800 दिनों तक है. अमेरिकी दूतावास ने आज कहा, "व्यवसाय या पर्यटक वीजा के लिए आवेदन करने वाले भारतीय भारत के बाहर दूतावास या वाणिज्य दूतावास में नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे." होंगे स्पेशल इंटरव्यू नई सुविधा की शुरुआत इसलिए की गई है ताकि वीजा के लिए लोगों को ज्यादा इंतजार न करना पड़े. इसके तहत पहली बार आवेदकों के लिए स्पेशल इंटरव्यू कराए जाएंगे.साथ ही स्टाफ की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. स्पेशल सेटरडे इंटरव्यू डेज का आयोजन वीजा बैकलॉग खत्म करने के लिए दिल्ली स्थित भारत में अमेरिकी दूतावास और मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद स्थित अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास में 21 जनवरी को 'स्पेशल सेटरडे इंटरव्यू डेज' का भी आयोजन किया गया था. इसके अलावा पहले अमेरिकी वीजा हासिल कर चुके आवेदकों के लिए इंटरव्यू वेवर केस रिमोट प्रोसेसिंग भी लागू की गई है.