अमेरिका में नौकरी करने की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर, H-1B वीजा की संख्या बढ़ाने की मांग
अमेरिका हर साल 85 हजार H-1B वीजा जारी करता है. भारत से बड़ी संख्या में प्रफेशनल्स इस वीजा की चाहत में रहते हैं. लंबे समय से इसकी संख्या बढ़ाने की मांग हो रही है. अब भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने विदेशी पेशेवरों के लिए एच-1बी वीजा बढ़ाने की मांग की है.
H-1B Visa: अमेरिका में नौकरी की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने विदेशी पेशेवरों के लिए एच-1बी वीजा बढ़ाने की मांग की है. यदि उनकी मांग मानी गयी तो इसका फायदा भारतीय पेशेवरों को मिल सकता है. अमेरिका हर साल 85 हजार एच-1बी वीजा जारी करता है, जिनमें से 20 हजार वीजा अमेरिकी विश्वविद्यालयों में पढ़ाई के लिए आने वाले विद्यार्थियों को दिये जाते हैं. उल्लेखनीय है कि भारतीय पेशेवरों में एच-1बी वीजा की सबसे ज्यादा मांग है. ऐसे में यदि अमेरिकी सांसद की मांग को मानकर एच-1बी वीजा की संख्या बढ़ाई जाती है तो इसका फायदा भारतीयों को मिल सकता है.
क्या बोले अमेरिकी सांसद ?
वित्तीय वर्ष 2024 में होमलैंड सिक्योरिटी की बजट मांग पर अमेरिकी संसद में चर्चा के दौरान भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने एच-1बी वीजा की संख्या बढ़ाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने आव्रजन के लिए कानूनी रास्ते भी बढ़ाने की मांग की है. यूएस होमलैंड सिक्योरिटी के मंत्री एलेजांदरो मेयरकास से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका को आव्रजन के लिए कानूनी रास्तों में विस्तार करने की जरूरत है. साथ ही एच-1बी वीजा की संख्या बढ़ाने की भी जरूरत है. थानेदार ने कहा कि आव्रजन व्यवस्था की असफलता के चलते ही अमेरिका की सीमाओं पर चुनौती बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं को सुरक्षित करना बेहद जरूरी है.
एच-1बी वीजा क्या है ?
एच-1बी वीजा एक अप्रवासी वीजा है, जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी तकनीकी विशेषज्ञों को अमेरिका बुलाकर काम कराने की सुविधा देता है. आपको बता दें कि भारत से हर साल लाखों लोग एच-1बी वीजा के लिए आवेदन करते हैं लेकिन सीमित संख्या होने के कारण बहुत सारे लोगों को यह नहीं मिल पाता. इस चक्कर में वो अमेरिका में काम करने के मौके चूक जाते हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
(PBNS इनपुट)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:48 PM IST