भारतीयों को यूएस वीजा मिलने में नहीं होगी देरी! अमेरिका ने कहा- भारत में उठा रहे हैं हम ये कदम, फिलहाल लगता है बहुत टाइम
US visa in India: अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि वीजा (visa) प्रक्रिया उम्मीद से जल्दी बेहतर हो रही है और आने वाले वक्त में हम इसके वैश्विक महामारी से पहले के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं.
US visa in India: भारत में वीजा इंटरव्यू प्लानिंग में लगने वाले समय को कम करने के लिए अमेरिका हर संभव कदम उठा रहा है. अमेरिका के विदेश मंत्रालय (US State Department) ने बुधवार को यह जानकारी दी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि वीजा (visa) प्रक्रिया उम्मीद से जल्दी बेहतर हो रही है और आने वाले वक्त में हम इसके वैश्विक महामारी से पहले के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं. भाषा की खबर के मुताबिक, उन्होंने बताया कि अमेरिका (Unites states) ने 2016 के बाद से किसी भी वर्ष की तुलना में वित्त वर्ष 2022 में सबसे ज्यादा स्टूडेंट वीजा जारी किए. भारत में उसके दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने एक वित्त वर्ष में जारी किए गए छात्र वीजा की संख्या के अपने पहले के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा
खबर के मुताबिक, प्राइस ने कहा, हमने करीब 1,25,000 स्टूडेंट वीजा जारी किए. हम मानते हैं कि कुछ आवेदकों को अब भी वीजा एप्लीकेशन की प्रक्रिया में लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है. हम भारत और दुनिया भर में वीजा संबंधी इंटरव्यू की प्लानिंग (visa interview planning) में लगने वाले लंबे समय को जितनी जल्दी हो सके कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, जिसमें टूरिस्ट वीजा आवेदक भी शामिल हैं. प्राइस ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह उन लोगों की परेशानी समझते हैं जिन्हें लंबा इंतजार करना पड़ता है.
लोग अमेरिका की यात्रा करना चाहते हैं
प्राइस ने कहा कि मैं आपको बता सकता हूं कि मंत्री और मंत्रालय की प्राथमिकता है कि हम उस ‘बैकलॉग’ (लंबित आवेदनों) को कम करने और आखिर में प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. हम गैर-प्रवासी यात्रियों को वैध यात्रा की सुविधा प्रदान करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. प्राइस ने कहा कि वीजा (US visa appointment India) सेवाओं की मांग बढ़ी है क्योंकि दुनिया भर के देशों ने वैश्विक महामारी की पाबंदियों में अब ढील दी है और लोग अमेरिका की यात्रा करना चाहते हैं.
1000 से ज्यादा दिन तक का समय लगने की खबर
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
अमेरिकी विदेश मंत्रालय (US State Department) ने कहा कि हम दुनियाभर में वीजा (US visa in India) प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम कर रहे हैं. हमने वीजा (visa) संबंधी महत्वपूर्ण काम के लिए अमेरिकी विदेश सेवा कर्मियों की भर्ती को दोगुना कर दिया है. वीजा प्रक्रिया में उम्मीद से ज्यादा प्रगति है. गौरतलब है कि गैर-प्रवासी वीजा, आगंतुक वीजा (बी1/बी2), छात्र वीजा (एफ1/एफ2) और अस्थायी कर्मचारी वीजा (एच, एल, ओ, पी, क्यू) के आवेदन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल सहित कई एशियाई देशों व प्रशांत द्वीपों के दूतावासों में काफी समय से लंबित हैं. भारत में वीजा (US visa in India) आवेदन प्रक्रिया पूरी होने में 1000 से ज्यादा दिन तक का समय लगने की खबर है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:52 PM IST