अमेरिका का H-1B Visa चाहने वालों के लिए अच्छी खबर, फिर से कर सकेंगे अप्लाई, जॉब पाने में होगी आसानी
यूएससीआईएस ने कहा कि एप्लीकेशन 1 अक्टूबर 2021 से पहले जमा किया जा सकता है.
विदेशी गेस्ट कर्मचारी एच-1बी वीजा के लिए फिर से अप्लाई कर सकेंगे. (ज़ी बिज़नेस)
विदेशी गेस्ट कर्मचारी एच-1बी वीजा के लिए फिर से अप्लाई कर सकेंगे. (ज़ी बिज़नेस)
अगर आप अमेरिका का एच-1बी वीजा (H-1B Visa) पाने के कोशिश में हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है. अमेरिका (US) में ऐसे विदेशी गेस्ट कर्मचारी एच-1बी वीजा के लिए फिर से अप्लाई कर सकेंगे, जिनके एप्लीकेशन को शुरुआती रजिस्ट्रेशन पीरियड पर आधारित होने के चलते खारिज कर दिया गया था. पीटीआई की खबर के मुताबिक, यूएससीआईएस ने कहा कि एप्लीकेशन 1 अक्टूबर 2021 से पहले जमा किया जा सकता है.
खारिज होने की अगर रही ये वजह
खबर के मुताबिक, यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (यूएससीआईएस) के मुताबिक, ऐसे लोग फिर से अप्लाई कर सकते हैं, जिनके एप्लीकेशन केवल इसलिए खारिज कर दिए गए हैं या प्रशासनिक रूप से बंद कर दिए गए हैं, क्योंकि रिक्वेस्टेड स्टार्ट डेट 1 अक्टूबर 2020 के बाद थी.
टेक्नोलॉजी कंपनियां होती हैं निर्भर
एच1बी वीजा एक गैर-अप्रवासी वीजा है जिसकी मदद से अमेरिकी कंपनियां सैद्धांतिक या तकनीकी विशेषज्ञता (Theoretical or technical expertise) की जरूरत वाले खास प्रोफेशन में विदेशी कर्मियों को नौकरियों पर रखती हैं. टेक्नोलॉजी कंपनियां हर साल भारत और चीन जैसे देशों से हजारों लोगों को नियुक्त करने के लिए इस वीजा पर निर्भर करती है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
दायर याचिका को फिर से जमा कर सकते हैं
यूएससीआईएस (USCIS) ने कहा कि अगर आपकी वित्त वर्ष 2021 की याचिका को इसलिए पूरी तरह से खारिज या प्रशासनिक रूप से बंद कर दिया गया है, क्योंकि आपकी याचिका शुरुआती रजिस्ट्रेशन पीरिय के दौरान जमा किए गए रजिस्ट्रेशन पर आधारित थी, लेकिन आपने 1 अक्टूबर 2020 के बाद किसी शुरुआती तारीख का अनुरोध किया था, तो आप पहले से दायर याचिका को फिर से जमा कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
02:39 PM IST