Ukraine Russia Crisis: संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बुलाई आपात बैठक, यूक्रेन मुद्दे पर होगी चर्चा और वोटिंग
Ukraine Russia Crisis: संयुक्त राष्ट्र महासभा ने आज महासभा का विशेष सत्र बुलाया है. इस बैठक को बुलाने की मुख्य उद्देश्य यू्क्रेन पर रूस की ओर से किए गए हमले के विरोध में चर्चा और वोटिंग करना है.
Ukraine Russia Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते विवाद के बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा ने आज (28 फरवरी) आपातकालीन बैठक बुलाई है. संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) ने आज महासभा का विशेष सत्र बुलाया है. भारतीय समयानुसार ये मीटिंग सुबह 8.30 बजे से शुरू हो जाएगी. इस बैठक को बुलाने की मुख्य उद्देश्य यू्क्रेन पर रूस की ओर से किए गए हमले के विरोध में चर्चा और वोटिंग करना है. बता दें कि 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर युद्ध का ऐलान किया था. इस युद्ध की स्थिति में यूक्रेन और रूस दोनों सेना को नुकसान पहुंचा है. इसी मामले पर आज संयुक्त राष्ट्र महासभा में आपातकालीन बैठक बुलाई गई है.
नहीं होगा वीटो पावर का इस्तेमाल
बता दें कि 1982 के बाद से अब ये पहला मामला है, जब ऐसी आपात बैठक को बुलाया गया है. इस सत्र में यूएनएससी (UNSC) के पांचों स्थायी सदस्य देशों को अपनी वीटो की पावर को इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं होगा. बता दें कि इससे पहले UNSC की दूसरी वोटिंग में भी भारत ने खुद को अलग रखा था. 1950 से अबतक सिर्फ 10 बार ही ऐसी आपात बैठक बुलाई गई है.
रूस ने न्यूक्लियर सेना को तैनात रहने को कहा
बता दें यूक्रेन (Ukraine) पर हमला करने के 4 दिन बाद अब रूस ने अपनी न्यूक्लियर सेना को तैनात रहने का आदेश दिया है. रूस और यूक्रेन के बीच कई शहरों में लड़ाई जारी है. यूक्रेनियन आर्मी ने खारकीव शहर का कंट्रोल रूस से वापस ले लिया है. हालांकि राजधानी कीव के लिए लड़ाई अभी भी चल रही है.
कल पीएम मोदी ने हाईलेवल मीटिंग
रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच बढ़ते तनाव को लेकर कल शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की. इस मीटिंग पर इस बात पर चर्चा हुई कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को कैसे सुनिश्चित किया जा सके. इस बैठक में विदेश मंत्री, विदेश सचिव, NSA शामिल हुए थे.