एलन मस्क हो जाएंगे Twitter के बॉस? कंपनी मंजूर कर सकती है मस्क के 43 बिलियन डॉलर का ऑफर
ट्विटर बोर्ड अरबपति एलन मस्क के 43 बिलियन डॉलर के अधिग्रहण के ऑफर पर विचार कर रही है. सूत्रों ने बताया की इस ऑफर को मंजूरी मिल सकती है.
टेस्ला के सीईओ और अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) बहुत जल्द माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए बॉस बन सकते हैं. मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि Twitter Inc मस्क के इस अधिग्रहण ऑफर पर बहुत गंभीरता से विचार कर रही है और किसी सौदे तक पहुंचने के करीब हैं.
सौदे के करीब ट्विटर
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, ट्विटर अपनी कंपनी को एलन मस्क को 54.20 डॉलर प्रति शेयर की कीमत में बेचने के बहुत करीब हैं. यह वही कीमत है, जिसे मस्क ने Twitter के अधिग्रहण के लिए ऑफर किया था.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
सोमवार को हो सकता है कोई ऐलान
बता दें कि ट्विटर बोर्ड ने अपने शेयरहोल्डर्स से इस सौदे को लेकर सोमवार को मुलाकात की है. कंपनी सोमवार को ही इसे लेकर कोई घोषणा कर सकती है. हालांकि सूत्र ने यह भी कहा कि संभव है कि आखिरी मिनट में यह सौदा टूट जाए.
इसे लेकर ट्विटर या एलन मस्क ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.
मस्क ने दिया था ट्विटर को ऑफर
अरबपति एलन मस्क ने 15 अप्रैल को माइक्रोब्लागिंग साइट Twitter के 100 फीसदी अधिग्रहण के लिए 43 बिलियन डॉलर का ऑफर दिया था. Elon Musk ने अपना ऑफर देते हुए कहा कि यह उनकी तरफ से कंपनी को दिया गया बेस्ट ऑफर है और कंपनी अगर इसे नहीं स्वीकार करती है, तो उन्हें एक शेयरहोल्डर के तौर पर अपनी स्थिति पर फिर से विचार करना होगा.