Twitter deal: एलन मस्क ने दी ट्विटर डील कैंसिल करने की धमकी, लेटर में बताया क्या है इरादा
Twitter deal: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने 44 बिलियन डॉलर के ट्विटर सौदे को रद्द करने की धमकी दी है. मस्क ट्विटर (Twitter) पर लगातार अपने फेक और स्पैम बॉट अकाउंट की जानकारी नहीं देने का आरोप लगा रहे हैं.
Twitter deal: टेस्ला के सीईओ अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर के अधिग्रहण के लिए अपने 44 बिलियन डॉलर के ऑफर को कैंसिल करने की धमकी दी है. मस्क ट्विटर (Twitter) पर लगातार अपने फेक और स्पैम बॉट अकाउंट की जानकारी नहीं देने का आरोप लगा रहे हैं. टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ Elon Musk ने एक लेटर में कंपनी पर यह आरोप लगाया है, जिसे उनके वकीलो ने सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ भी साझा किया है.
एलन मस्क ने अपने इस लेटर में कहा कि उन्होंने ट्विटर (Twitter) को खरीदने के अपने प्रस्ताव के लगभग एक महीने बाद, 9 मई से लगातार कंपनी से इस बात की जानकारी मांगी है कि प्लेटफॉर्म पर मौजूद 29 मिलियन अकाउंट में से कितने फर्जी अकाउंट हैं.
एलन मस्क ने मांगा डेटा
मस्क के वकीलों नें लेटर में कहा कि ट्विटर केवल अपने टेस्टिंग मैथेड (Twitter Testing method) के बारे में डीटेल्स देने को तैयार है. लेकिन कंपनी ने कहा कि वह मस्क के डेटा के रिक्वेस्ट को पूरा नहीं कर सकती है. जबकि एलन मस्क (Elon Musk) ने इस डेटा की मांग इसलिए की ताकि वह खुद इस बात की जांच कर सकें कि ट्विटर के तरीके कितने ढीले हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
ट्विटर कर रही नियमों का उल्लंघन
वकीलों ने कहा कि ट्विटर के साथ एलन मस्क (Elon Musk) के हुए लेटेस्ट पत्राचारों से लगता है कि कंपनी मस्क को जानकारी देने से रोक रही है. यह कंपनी के साथ हुए उनके अप्रैल विलय समझौते के तहत उनके सूचना के अधिकारों का विरोध कर रही है.
मस्क कर सकते हैं सौदा कैंसिल
लेटर में कहा गया है कि मर्जर एग्रीमेंट (Twitter Deal) के तहत यह ट्विटर के दायित्वों का एक स्पष्ट उल्लंघन है और मस्क इसके परिणामस्वरूप मर्जर एग्रीमेंट को रद्द करने का भी अधिकार रखते हैं.