Parag Agarwal: IIT Bombay से पढ़ाई करने वाले पराग कैसे बने ट्विटर के CEO, जानिए उनके जीवन से जुड़े रोचक तथ्य
Parag Agarwal: सोमवार को जैक डोर्सी ने ट्विटर के CEO पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से हेड टेक्निकल ऑफिसर पराग अग्रवाल को CEO के तौर पर चुनने का ऐलान किया.
Parag Agarwal Twitter: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए CEO का ऐलान हो चुका है. ट्विटर के नए सीईओ के तौर पर भारतीय मूल के निवासी पराग अग्रवाल को चुना गया है. पराग अग्रवाल अब कैलिफोर्निया में ट्विटर की कमान संभालेंगे. पराग अग्रवाल ने जैक डोर्सी की जगह ली है. बता दें कि सोमवार को जैक डोर्सी ने ट्विटर के CEO पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से हेड टेक्निकल ऑफिसर पराग अग्रवाल को CEO के तौर पर चुनने का ऐलान किया. पराग अग्रवाल IIT-बॉम्बे से ग्रेजुएट हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
a
पराग अग्रवाल की पढ़ाई और करियर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पराग अग्रवाल ने IIT-बॉम्बे से ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की पढ़ाई की. इसके बाद साल 2011 में पराग अग्रवाल ने ऐड इंजीनियर के तौर पर Twitter कंपनी को ज्वाइन किया और बाद में वो कंपनी के प्रतिष्ठित सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन गए. ट्विटर ने साल 2017 में पराग अग्रवाल को चीफ टेक्निकल ऑफिसर (CTO) नियुक्त किया था.
टि्वटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल ही नहीं दुनिया की इन सबसे बड़ी कंपनियों की कमान भारतीयों के हाथ
पराग अग्रवार का निजी जीवन
पराग अग्रवाल ने पेशे से फिजीशियन विनीता अग्रवाल से शादी की है. विनीता अग्रवाल के ट्विटर हैंडल के मुताबिक, वो स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ मेडिसिन में चिकित्सक और क्लीनिकल प्रोफेसर हैं. पराग और विनीता सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में रहते हैं. इन दोनों का एक छोटा बेटा है, जिसका नाम अंश अग्रवाल है.
ट्विटर CEO के तौर पर पराग अग्रवाल
ट्विटर (Twitter) के साथ जुड़ने वह पहले CTO और अब CEO बने हैं. CTO के तौर पर पराग अग्रवाल ने ट्विटर के लिए उपभोक्ता, राजस्व और विज्ञान टीमों में मशीन लर्निंग (ML) और आर्टिफिशियल इंटिलेजेंस (AI) की टेक्निकल स्ट्रैटेजी और सुपरविजन के हेड रहे.
इसके अलावा ट्विटर में शामिल होने से पहले, पराद अग्रवाल ने AT&T, Microsoft और Yahoo में रीसर्च इंटर्नशिप भी की. कंपनी के CEO बनते ही पराग भारतीय मूल के सिलिकॉन वैली CEO के पूल में शामिल हो गए हैं. इसमें सुंदर पिचई और सत्य नेडला जैसे नाम शामिल हैं.
10:58 AM IST