'Donald Trump की ट्विटर पर वापसी के हर सवाल पर अगर $1 लेता आज पैसों का अंबार होता', Elon Musk की निकली टीस
क्या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर डोनाल्ड ट्रंप की वापसी हो सकती है? ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने इसका बड़ा मजेदार रिप्लाई दिया है.
Elon Musk के ट्विटर को खरीदने के बाद से ही लगातार यह सवाल पूछा जा रहा है कि क्या पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर वापसी होने वाली है? यह सवाल खुद एलन मस्क (Elon Musk) से भी कई मौकों पर पूछा गया है. लेकिन मस्क जो कि हमेशा से अपने मजाकिया और क्रिप्टिक मैसेज के लिए जाने जाते रहे हैं, एक बार फिर से इसका एक मजेदार जवाब दिया है. हालांकि मस्क ने इस सवाल को जवाब दिया है, उसे पढ़कर आपको भी हंसी तो आएगी लेकिन यह सवाल जस का तस ही बना रहेगा.
मस्क ने ट्वीट कर दिया जवाब
एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट कर कहा कि अगर मुझे हर बार एक डॉलर मिलता इस सवाल का जवाब देने के लिए कि क्या डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी होने जा रही है, तो अभी तक ट्विटर पैसे की खदान बन जाता.
सही हाथों में है ट्विटर: ट्रंप
एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा 44 अरब डॉलर की कीमत में ट्विटर को खरीदने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भी अपना रिस्पॉन्स देते हुए कहा था कि मैं खुश हूं कि ट्विटर अब सही हाथों में है. अच्छा है कि अब इस पर पागलों और सनकियों का अधिकार नहीं है. बता दें कि पिछले साल कैपिटल हिल्स में हुए दंगे के बाद ट्रंप के भड़काऊ ट्वीटस को लेकर उन्हें ट्विटर से बैन कर दिया गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या सच में होगी ट्रंप की ट्विटर पर वापसी?
हालांकि इन सबके बावजूद सवाल यह उठता है कि क्या सच में ट्विटर पर ट्रंप (Donald Trump Return on Twitter) की वापसी हो सकती है. एलन मस्क ने बताया कि ट्विटर से बैन किए गए किसी भी व्यक्ति की वापसी तब तक नहीं होगी, जब तक यह तय न कर लिया जाए कि इसे कैसे करना है. इस प्रोसेस में कुछ हफ्तों का समय लग सकता है.
इसका मतलब है कि उत्पीड़न, हिंसा या इलेक्शन के लिए ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने वालों की ट्विटर (Twitter) पर वापसी इतनी आसानी से नहीं होगी.