Elon Musk अब Twitter को नहीं खरीदेंगे, डील खत्म करने का किया ऐलान, जानें लेटेस्ट अपडेट
Elon Musk twitter deal: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और सबसे प्रभावशाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक ट्विटर के बीच नाटकीय ढंग से हुए समझौते में यह नया मोड़ है.
Elon Musk twitter deal: टेस्ला के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर के बोर्ड को बताया कि वह इसको खरीदने की समझौता खत्म कर रहे हैं.इसके बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट को 44 अरब डॉलर में खरीदने की उनकी डील खटाई में पड़ता दिख रहा है. ट्विटर ने भी अपने बयान में कहा है कि ट्विटर का बोर्ड पूरी तरह से आश्वस्त है कि एलन मस्क को 54.20 डॉलर प्रति शेयर के भाव से बेचा जाएगा. ट्विटर ने कहा है कि वह कोर्ट जाकर कानूनी कार्यवाही कर डील को लागू करवाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ट्विटर ने एलन मस्क के खिलाफ़ कोर्ट जाने का फैसला किया
अमेरिका की सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमिशीन (SEC) को एलन मस्क की ओर से बताया गया कि ट्विटर ने डील के वक्त समझौते में गलत जानकारियां दी थी जिसकी वजह से 44 बिलियन डॉलर की ट्विटर डील को खत्म किया जा रहा है और एलन मस्क अब ट्विटर के मालिक नहीं बनेंगे. एलन मस्क के ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर यानी साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये में खरीदने की डील को खत्म करने पर ट्विटर ने एलन मस्क के खिलाफ़ कोर्ट जाने का फैसला किया है.
ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने बयान जारी कर कहा कि ट्विटर का बोर्ड एलन मस्क के साथ हुए समझौते और शर्तों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और अब ट्विटर कोर्ट का दरवाजा खटखटा कर एलन मस्क के साथ हुए समझौते को लागू करवाएगा यानी साढ़े 3 लाख करोड़ में ट्विटर को एलन मस्क को बेचेगा.
एलन मस्क की तरफ से आया ये तर्क
SEC में एलन मस्क की ओर से बताया गया कि ट्विटर पर मौजूद fake और spam एकाउंट्स की संख्या, इन एकाउंट्स को पकड़ने और कार्यवाही करने के तरीकों के बारे में पिछले 2 महीने से एलन मस्क और उनकी टीम लगातार ट्विटर से सम्पर्क कर रही थी और जानकारी मांग रही थी, लेकिन हर बार ट्विटर या तो जानकारी देने से कतरा रहा था और या फिर आधी अधूरी जानकारी दे रहा था.
क्षमता पर खरा उतरने में नाकाम होने का आरोप
खबर के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीर शख्स और सबसे प्रभावशाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक ट्विटर के बीच नाटकीय ढंग से हुए समझौते में यह नया मोड़ है. 9.5 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर वाले मस्क ने ट्विटर पर भड़कते हुए कहा था कि वह स्वतंत्र अभिव्यक्ति के मंच के तौर पर अपनी क्षमता पर खरा उतरने में नाकाम रहा है. बीते शुक्रवार को ट्विटर के शेयर पांच प्रतिशत तक गिरकर 36.81 डॉलर पर पहुंच गए. इस बीच, टेस्ला का शेयर 2.5 प्रतिशत की उछाल के साथ 752.29 डॉलर पर पहुंच गया.
कहा- टि्वटर ने दायित्वों का पालन नहीं किया
प्रतिभूति और विनिमय आयोग को लिखे लेटर में मस्क ने कहा कि ट्विटर ने इस समझौते को लेकर अपने दायित्वों का पालन नहीं किया है और साथ ही वह फर्जी या स्पैम अकाउंट्स की संख्या नहीं बता पाया है.एलन मस्क से डील (Elon Musk twitter deal) के बीच माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) हर दिन 10 लाख से ज्यादा स्पैम अकाउंट को हटा रहा था. ट्विटर हर दिन 1 मिलियन से ज्यादा स्पैम अकाउंट को बंद कर रहा है. कंपनी का मकसद अरबपति और टेस्ला के सीईए एलन मस्क(Elon Musk) के साथ अपने डील को आगे बढ़ाना था.
स्पैम अकाउंट को लेकर मस्क ने कहा था
मस्क ने मई में कहा था कि ट्विटर (Twitter) की फाइलिंग में जो खुलासा हुआ है, उसके मुताबिक कम से कम चार गुना से ज्यादा फर्जी या नकली अकाउंट प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं. उन्होंने आगे कहा कि आप किसी ऐसी चीज के लिए उतनी कीमत नहीं चुका सकते हैं, जो उनके दावों से कहीं ज्यादा खराब हो. मस्क ने कहा था कि मुझे जो बताया गया है, वह यह है कि ट्विटर (Elon Musk twitter deal) पर मौजूद बॉट्स की संख्या को जानने का कोई तरीका नहीं है.