पटरी पर एक अलग ही दुनिया दौड़ती है. भारत में तो पटरी की गति लगातार स्पीड पकड़ रही है. लेकिन पटरी पर दौड़ती इस दुनिया में आए दिन कुछ रोचक घटनाएं भी होती रहती हैं. ताजा मामला ऑस्ट्रेलिया का है. यहां एक ट्रेन बिना चालक के 1 घंटे तक दौड़ती रही. ट्रेन की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि ट्रेन में एक घंटे में लगभग 100 किलोमीटर का फासला तय कर लिया. एक घंटे तक दौड़ने के बाद ट्रेन पटरी से उतर गई. इस घटना में किसी के हताहत होने के समाचार नहीं हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया के पिलबारा क्षेत्र में लौह अयस्क ले जा रही एक मालगाड़ी करीब एक घंटे तक बिना चालक के यात्रा करने के बाद पटरी से उतर गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मालगाड़ी का चालक सोमवार देर रात रेलगाड़ी के एक डिब्बे का निरीक्षण करने के लिए उतरा था लेकिन जब तक वह अपने केबिन में लौटता, ट्रेन अपने-आप चलने लगी. 

ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो (एटीसीबी) ने कहा कि ट्रेन में कोई व्यक्ति सवार नहीं था. नियंत्रण केंद्र द्वारा उसे योजनाबद्ध तरीके से पटरी से उतारा गया. इससे पहले ट्रेन ने करीब 92 किलोमीटर की यात्रा तय कर ली थी.

ट्रेन में 268 डिब्बे थे, पटरी से उतरने से पहले वह 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ चुकी थी. ट्रेन को पर्थ स्थित एकीकृत रिमोट परिचालन केंद्र से पटरी से उतारा गया.

(इनपुट आईएएनएस से)