Krishna Janmashtami: क्या इंग्लैंड के अगले PM के रूप में ऋषि सुनक को मिलेगा भगवान कृष्ण का आशीर्वाद? पत्नी संग लिया आशीर्वाद
Rishi sunak: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की दौर में शामिल भारतीय मूल के ऋषि सुनक पत्नी अक्षता मूर्ति के संग ब्रिटेन में जन्माष्टमी के मौके पर एक मंदिर पहुंचे. अक्षता मूर्ति इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी हैं.
Janmashtami 2022: ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने की दौर के अंतिम चरण में हैं. कृष्ण जन्माष्टमी के मौक पर सुनक (Rishi Sunak ) ब्रिटेन में अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ एक मंदिर में पहुंचे. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि वे जन्माष्टमी के अवसर पर अपनी पत्नी संग भक्तिवेदांत मनोर मंदिर पहुंचे. बता दें, इस साल कष्णाष्टमी को लेकर दो दिन 18 और 19 अगस्त में कंफ्यूजन हो रहा है. हालांकि, वृंदावन और मथुरा में यह आज मनाया जा रहा है.
भारतीय मूल के सुनक की शादी अक्षता मूर्ति से हुई है. अक्षता इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी हैं. दोनों की मुलाकात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान हुई थी. साल 2006 में दोनों की बेंगलुरू में रॉयल शादी हुई थी.
ट्रस पीएम बनने की रेस में आगे
फिलहाल ऋषि सुनक यूके की फॉरन सेक्रेटरी लिज ट्रस के साथ प्रधानमंत्री बनने की रेस में हैं. टोरी वोटर्स के मुताबिक, इस बार सुनक 28 परसेंट प्रधानमंत्री बनने की पसंद हैं. वहीं, लिज ट्रस 60 फीसदी दावेदार बताई जा रही हैं. सुनक बोरिस जॉनसन सरकार में मंत्री रहे थे. फिलहाल वे ज्यादातर रेस में पिछड़ रहे हैं.
5 सितंबर को मिलेगा नया पीएम
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रस 66 फीसदी और सुनक के पास 34 फीसदी का अंतर है. गवर्निंग कंजर्वेटिव पार्टी एक नए पार्टी नेता को चुनने के लिए पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान कर रही है. बोरिस जॉनसन ने घोटालों के बाद पद छोड़ने की बात कही थी. ब्रिटेन में 5 सितंबर तक नया प्रधानमंत्री चुन लिया जाएगा.