ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक को क्यों करना पड़ा पत्नी की शेयरहोल्डिंग का खुलासा? अक्षता मूर्ति पर जांच की आंच, जानें पूरा मामला
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को लेकर मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही हैं. एक चाइल्डकेयर एजेंसी में पत्नी की शेयरहोल्डिंग को लेकर उन्हें खुलासा करना पड़ा है. उनकी पत्नी इस मामले में जांच का सामना कर रही हैं.
(Image: @RishiSunak)
(Image: @RishiSunak)
British PM Rishi Sunak-Akshata Murthy: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को लेकर मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही हैं. उनकी संपत्ति को लेकर वो शुरू से निशाने पर रहे हैं, अब आर्थिक हितों को लेकर टकराव ने भी उनके लिए परेशानियां पैदा कर दी हैं. इसके चलते वो संसदीय जांच का सामना कर रहे हैं. एक चाइल्डकेयर एजेंसी में पत्नी की शेयरहोल्डिंग को लेकर उन्हें खुलासा करना पड़ा है. उनकी पत्नी इस मामले में जांच का सामना कर रही हैं.
ऋषि सुनक ने किया पत्नी की शेयरहोल्डिंग का खुलासा
ब्रिटेन के मंत्रिमंडल कार्यालय ने बुधवार को प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के मंत्रिस्तरीय हितों की डीटेल जारी की, जिसमें उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की एक चाइल्डकेयर एजेंसी में हिस्सेदारी का खुलासा किया गया है. इस एजेंसी को पिछले महीने बजट में घोषित एक नीति से लाभ मिल सकता है. इस सूची का प्रकाशन पिछले हफ्ते ब्रिटेन के संसदीय आयुक्त की तरफ से निगरानी जांच शुरू किए जाने के बाद हुआ है. इस संसदीय जांच से यह तय किया जाएगा कि सुनक ने आचार संहिता के तहत निर्धारित दायित्वों का 'खुलकर एवं स्पष्ट रूप से' पालन किया है या नहीं.
अक्षता मूर्ति की कितनी है हिस्सेदारी?
ऑनलाइन प्रकाशित 'मंत्रियों के हितों की सूची' से सुनक ने अपनी पत्नी के हितों के बारे में ब्योरा मिलता है. इसके मुताबिक, “प्रधानमंत्री की पत्नी एक उद्यम पूंजी निवेशक हैं. उनके पास उद्यम पूंजी निवेश फर्म कैटमरान वेंचर्स यूके लिमिटेड का स्वामित्व है और कई अन्य कंपनियों में भी उनकी शेयरहोल्डिंग है." इसके मुताबिक, प्रधानमंत्री ने 4 अप्रैल, 2023 को संसद की संपर्क समिति के प्रमुख को लिखे अपने पत्र में भी अक्षता मूर्ति की कोरु किड्स में अल्पांश हिस्सेदारी की जानकारी दी थी.
क्या है मामला?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डाउनिंग स्ट्रीट के सूत्रों ने कहा कि संसदीय निगरानी जांच कोरू किड्स लिमिटेड में अक्षता के हितों से जुड़ी हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि पिछले महीने पेश बजट में घोषित एक नई पायलट योजना से इस कंपनी को लाभ हो सकता है. दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति कोरू किड्स के शेयरधारक के तौर पर पंजीकृत हैं. विपक्ष पिछले महीने इस तथ्य को सामने लेकर आया था और इस बारे में प्रधानमंत्री से सफाई मांगी गई थी.
इंफोसिस के डिविडेंड प्रॉफिट की खूब हुई थी चर्चा
इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति को इंफोसिस के डिविडेंड से कितनी कमाई होगी, इसे लेकर पिछले दिनों काफी चर्चा हुई थी, जब इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अंतिम लाभांश 17.50 रुपये प्रति शेयर की घोषणा की थी. तब जानकारी आई थी कि अक्षता मूर्ति भारत की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस के लाभांश में अपने हिस्से के शेयरों से 68.17 करोड़ रुपये कमाएंगी. तब इंफोसिस ने शेयर बाजार को बताया था कि कंपनी के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति के पास दिसंबर अंत तक कंपनी के 3.89 करोड़ शेयर थे. यह भी कहा गया था कि इंफोसिस 17.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दे रही है, अगर वह नियत तिथि दो जून तक अपने शेयर बनाए रखती हैं तो मूर्ति को 68.17 करोड़ रुपये मिलेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:34 AM IST