"अगली पीढ़ी को कर्ज में नहीं छोड़ूंगा"- ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के अगले PM, पढ़ें कैसी रही उनकी पहली स्पीच
Rishi Sunak becomes next British PM: पद ग्रहण करने के बाद ऋषि सुनक ने डाउनिंग स्ट्रीट के सामने अपनी पहली स्पीच दी, जिसमें उन्होंने 45 दिनों के लिए पद पर रहीं पूर्व प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस की ओर से की गई गलतियों को सुधारने का वादा किया.
(Image Source: ANI)
(Image Source: ANI)
ब्रिटेन के वित्त मंत्री रह चुके ऋषि सुनक अब डाउनिंग स्ट्रीट-10 लौट रहे हैं, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री की कुर्सी के लिए. इन्वेस्टमेंट बैंकर से ब्रिटेन के सबसे बड़े संसदीय पद तक का सफर तय करने वाले 42 साल के ऋषि सुनक ने आज मंगलवार, 25 अक्टूबर को ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले ली. इस पद पर बैठने वाले वो पहले भारतीय मूल के ही नहीं पहले एशियाई मूल के शख्स हैं. उन्होंने किंग चार्ल्स III से जाकर मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने पद संभाला. पद ग्रहण करने के बाद उन्होंने डाउनिंग स्ट्रीट के सामने अपनी पहली स्पीच दी, जिसमें उन्होंने 45 दिनों के लिए पद पर रहीं पूर्व प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस की ओर से की गई गलतियों को सुधारने का वादा किया. उन्होंने यह भी कहा कि वो अगली पीढ़ी को कर्ज में नहीं छोड़ेंगे.
आइए, पांच बिंदुओं में उनकी स्पीच की अहम बातें जानते हैं-
1. सुनक ने कहा कि "देश गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है. कोविड का असर अब भी दिख रहा है. इस सरकार के एजेंडे का कोर आर्थिक स्थिरता और आत्मविश्वास लाना होगा. इसका मतलब है कि कुछ कड़े फैसले लेने होंगे, लेकिन आपने मुझे कोविड के दौर में लोगों और उनके बिजनेस के बचाने के लिए सबकुछ करते हुए देखा है."
2. उन्होंने कहा कि "मैं वादा करता हूं कि मैं हमारे मौजूदा चुनौतियों के बीच में सद्भाव लेकर आऊंगा. जिस सरकार का मैं नेतृत्व करूंगा, वो हमारी अगली पीढ़ी, हमारे बच्चों और उनके बच्चों को ऐसे कर्ज में नहीं छोड़कर नहीं जाएगी, जो हम खुद नहीं चुका पाए."
But I promise you this I will bring that same compassion to the challenges we face today. The Govt I lead will not leave the next generation, your children & grandchildren with a debt to settle that we were too weak to pay ourselves: British PM #RishiSunak at 10 Downing Street pic.twitter.com/hTLCO8pLOT
— ANI (@ANI) October 25, 2022
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
3. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ब्रेक्जिट के बाद पैदा हुए अवसरों का पूरा फायदा उठाने वाली अर्थव्यवस्था बनाएगी. "भरोसा जीता जाता है और मैं आपका भरोसा जीतूंगा."
4. लिज़ ट्रस को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ गलतियां रही हैं, जिन्हें ठीक करने की जरूरत है. उन्होंने बदलाव लाने की कोशिश के लिए ट्रस की तारीफ की और कहा कि "गलतियां हुईं लेकिन गलत इरादे से नहीं, बल्कि इसके उलट वजह से. लेकिन वो गलतियां हैं. और मैं इन गलतियों को ठीक करने के लिए प्रतिबद्ध हूं."
5. आखिर में उन्होंने कहा कि ब्रिटेन जहां आर्थिक चुनौतियां झेल रहे हैं, ऐसे में वो देश और देश के लोगों की जरूरतों को राजनीति से ऊपर रखेंगे. उन्होंने कहा कि "वो देश को भविष्य की ओर ले जाने को तैयार हैं. साथ में हम बहुत ही अद्भुत चीजें कर सकते हैं."
(ANI से इनपुट के साथ)
05:45 PM IST