Plane Crashes in Brazil’s Sao Paulo: ब्राजील के साओ पाउलो इलाके के विन्हेडो में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. बताया जा रहा है कि इस प्‍लेन में 61 लोग सवार थे जिसमें से 58 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स थे. इन सभी की इस दुर्घटना में मौत हो गई है. स्थानीय अग्निशमन दल ने विमान विन्हेडो शहर में गिरने और विमान के अगले हिस्से से धुआं निकलने की पुष्टि की. वहीं एयरलाइन VoePass ने भी अपने बयान में साओ पाउलो के इंटरनेशनल एयरपोर्ट ग्वारूलहोस के लिए रवाना हुए प्लेन क्रैश की पुष्टि की है. फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर ये दुर्घटना कैसे हुई.

कई घरों को हुआ नुकसान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक ये विमान साओ पाउलो राज्य के विन्हेडो में दुर्घटनाग्रस्त होकर एक आवासीय क्षेत्र में गिरा. इसके कारण कई घरों को भी नुकसान हुआ है. तमाम घर इस हादसे में क्षतिग्रस्‍त हो गए. हालांकि इसके चलते किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इस हादसे को लेकर कंपनी ने पहले 62 लोगों के मारे जाने की सूचना दी, हालांकि बाद में एयरलाइन ने मृतकों की संख्‍या 61 बताई. बता दें इस विमान ने दक्षिणी ब्राजील के पराना राज्य के कास्कावेल शहर से उड़ान भरी थी और साओ पाउलो में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ था.

एयरलांस की तरफ से बयान

वोएपास ने एक बयान में कहा कि कंपनी को यह बताते हुए खेद है कि फ्लाइट 2283 में सवार सभी 61 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. एयरलाइन के अनुसार, विमान में 57 यात्री और चार चालक दल के सदस्य सवार थे. एयरलाइन ने कहा, इस समय वोएपास पीड़ितों के परिवारों को सहायता प्रदान करने और दुर्घटना के कारणों की जांच करने के लिए अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहा है. दुर्घटनाग्रस्त विमान के निर्माता, एटीआर ने कहा है कि उसके विशेषज्ञ दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं.

 

- इनपुट आईएएनएस से लिया गया है...