दिल्ली-मुंबई से दुबई जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए काम की खबर, 45 दिन बंद होगी ये सर्विस
दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद से दुबई घूमने जाने वालों को अब लंबी दूरी तय करनी होगी. वह दुबई तक सीधे नहीं पहुंच पाएंगे.
दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई से दुबई घूमने जाने वालों को अब लंबी दूरी तय करनी होगी. वह दुबई तक सीधे नहीं पहुंच पाएंगे. अगले 45 दिनों तक यही दिक्कत का सामना यात्रियों को करना पड़ेगा. अगर आप भी प्लानिंग कर रहे हैं तो जरूरी है पहले से प्लान कर लें. क्योंकि, दुबई पहुंचने में आपको कई जतन करने पड़ सकते हैं. दरअसल, दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एक रनवे बंद किया जा रहा है. यह रनवे करीब 45 दिनों तक बंद रहेगा. इसकी जगह भारत से जाने वाली फ्लाइट्स को शारजाह एयरपोर्ट पर लैंड कराया जाएगा.
क्या है कारण
दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक रनवे को मेंटेनेंस के लिए बंद किया जा रहा है. 16 अप्रैल से 30 मई तक यह रनवे पूरी तरह बंद रहेगा. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद से जाने वाली फ्लाइट्स को शारजहा के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कराया जाएगा. यहीं से ये फ्लाइट्स टेक ऑफ भी करेंगी. हालांकि, दिल्ली से दुबई जाने वाली कुछ फ्लाइट्स को एक निश्चित समय पर दुबई एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत मिली है. लेकिन, बाकी फ्लाइट्स को शारजहा से ही ऑपरेट किया जाएगा.
55 किमी दूर होगी लैंडिंग
दुबई जाने वालों के लिए सबसे बड़ी परेशानी यह है कि अब दुबई तक पहुंचने के लिए उन्हें कोई दूसरा साधन भी ढूंढना होगा. दरअसल, शारजहा एयरपोर्ट से दुबई तक की दूरी 55 किमी की है. शारजहा से दुबई जाने वालों को 55 किमी की अतिरिक्त यात्रा करनी होगी. इसके लिए लोकल ट्रांसपोर्ट का ही साहारा लेना होगा. खासकर मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई से दुबई जाने वालों को शारजाह एयरपोर्ट पर लैंड कराया जाएगा.
क्यों बंद किया गया रन-वे
दरअसल, साल 2020 में दुबई में एक्सपो-2020 होना है. इसकी तैयारियों को लेकर दुबई को पूरी तरह सजाया जा रहा है. एयरपोर्ट के रनवे को भी हाईक्लास रनवे का रूप देन के लिए अभी से काम शुरू हो गया है. आपको बता दें, दुबई को चमकाने के लिए पूरा एक साल दिया गया है. एक्सपो-2020 पूरे एक साल के लिए आयोजित किया जाएगा. 10 अप्रैल 2020 से 10 अप्रैल 2021 तक एक्सपो का आयोजन होगा.
टेक ऑफ टाइमिंग में हुआ बदलाव
दिल्ली एयरपोर्ट के एक अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली और दूसरे शहरों से दुबई के लिए फ्लाइट्स के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है. दुबई जाने वाली भारतीय और विदेशी एयरलाइंस ने अपनी यात्रियों को शेड्यूल में हुए बदलाव की जानकारी दे दी है. यात्रियों को बता दें कि अपनी फ्लाइट पकड़ने से पहले शेड्यूल की स्थिति को चेक जरूर करें.
जी बिजनेस Live TV यहां देखें
ट्रैवलर्स को आकर्षित करेगा दुबई
दुबई में होने वाले एक्सपो-2020 का मकसद दुनियाभर से ट्रैवलर्स को अपनी तरफ खींचना है. खासकर भारत उनके लिए बहुत बड़ा बाजार है. भारत से हर साल 25 फीसदी लोग दुबई घूमने जाते हैं. दूसरे देशों पर भी इसका असर होगा. अधिकतर लोग दुबई जाने में अधिक दिलचस्पी रखते हैं.