लेह एयरपोर्ट से आज फ्लाइट्स हो रहीं हैं कैंसिल, घर से निकलने से पहले देख लें स्टेटस
VISTARA : निजी क्षेत्र की घरेलु एयरलाइन विस्तारा ने लेह में खराब मौसम की वजह से आज दिल्ली से लेह जाने वाली फ्लाइट नंबर UK601 और लेह से दिल्ली के लिए फ्लाइट नंबर UK602 को कैंसिल करने का ऐलान कर दिया है.
खराब मौसम की वजह से और भी एयरलाइन की फ्लाइट कैंसिल होने की संभावना है. (रॉयटर्स)
खराब मौसम की वजह से और भी एयरलाइन की फ्लाइट कैंसिल होने की संभावना है. (रॉयटर्स)
अगर आप आज लेह के सफर पर जाने वाले हैं या लेह से कहीं जाने वाले हैं तो आपको इस खबर पर खास ध्यान देने की जरूरत है. खराब मौसम की वजह से एयरलाइन अपनी फ्लाइट लेह से या लेह के लिए कैंसिल करने की घोषणा कर रही हैं. निजी क्षेत्र की घरेलु एयरलाइन विस्तारा ने लेह में खराब मौसम की वजह से आज दिल्ली से लेह जाने वाली फ्लाइट नंबर UK601 और लेह से दिल्ली के लिए फ्लाइट नंबर UK602 को कैंसिल करने का ऐलान कर दिया है. इसी तरह गोएयर ने भी खराब मौसम की वजह से फ्लाइट प्रभावित होने की बात कही है.
विस्तारा ने अपने पैसेंजर्स से कहा है कि वो हमारे टिकटिंग ऑफिस से संपर्क करें या किसी भी तरह की सहायता के लिए हमारे 24 घंटे काम करने वाले कस्टमर सर्विस सेंटर नंबर +919289228888 से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा गोएयर ने भी यात्रियों को सूचना दी है कि लेह में खराब मौसम की वजह से वहां से या वहां के लिए सभी फ्लाइट पर इसका असर पड़ सकता है.
#TravelUpdate Due to bad weather in Leh, flight UK601 from Delhi to Leh and UK602 from Leh to Delhi have been cancelled. Customers are requested to contact our Airport Ticketing office or call our 24X7 customer service centre on +919289228888 for assistance. Thank you.
— Vistara (@airvistara) August 18, 2019
#GoAlert: Due to bad weather conditions and heavy rains at #Leh, all flights to & from IXL may get affected. Please check your flight status before leaving for the airport: SMS G8 <space> FlightNo to 57333 or contact us at 18602100999.
— GoAir (@goairlinesindia) August 17, 2019
TRENDING NOW
एयरलाइन ने पैसेंजर्स को भेजे संदेश में कहा है कि ऐसे में घर से निकलने से पहले फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक कर लें. पैसेंजर्स या तो 18602100999 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या फिर मोबाइल फोन से G8 <स्पेस> फ्लाइट नंबर टाइप कर 57333 नंबर पर मैसेज कर स्टेटस जान सकते हैं. खराब मौसम की वजह से और भी एयरलाइन की फ्लाइट कैंसिल होने की संभावना है.
12:07 PM IST