मई तक दिवालिया हो जाएगा पाकिस्तान? ये ताजा रिपोर्ट सुना रही है बदहाली की दास्तान
Pakistan Economic Crisis: बहुत बुरे आर्थिक हालात से गुजर रही पाकिस्तान की इकोनॉमी मई तक दिवालिया हो सकती है. आइए जानते हैं क्या है पाकिस्तान की इकोनॉमी का ताजा हाल.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Pakistan Economic Crisis: बर्बादी के मुहाने पर खड़ा पाकिस्तान किसी भी समय दिवालिया घोषित हो सकता है. पाकिस्तान के जियो न्यूज के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की तरफ मदद की उम्मीद से भेजा गया सौदा को सफल कर पाने में नाकाम पाकिस्तान की इकोनॉमी पर डिफॉल्टर होने का खतरा है. रिपोर्ट के अनुसार, बिजली के संकट और विदेशी मुद्रा की भारी कमी के चलते बिजनेस को जारी रखना मुश्किल हो रहा है. जियो न्यूज ने बताया कि इम्पोर्ट से भरे शिपिंग कंटेनर बंदरगाहों पर जमा हो रहे हैं और उनके भुगतान के लिए डॉलर नहीं है.
कितने बुरे हाल में है पाकिस्तान
यूके के एक अखबार ने बताया कि एयरलाइंस और विदेशी कंपनियों ने चेतावनी दी है कि विदेशी मुद्रा के घटते भंडार को बचाने के लिए कैपिटल कंट्रोल द्वारा उन्हें डॉलर वापस करने से रोक दिया गया है. देश में बिजली संकट भी बना हुआ है और अपने संसाधनों को बचाने के लिए कपड़ा फैक्ट्री जैसे कारखानों को या तो बंद किया जा रहा है या उसके घंटों में कटौती की जा रही है. सोमवार को Pakistan में 12 घंटे से अधिक समय तक ब्लैकआउट किया गया था.
मई तक दिवालिया हो सकता है पाकिस्तान
जियो न्यूज के मैक्रो इकोनॉमिक इनसाइट्स के संस्थापक साकिब शेरानी ने कहा, "बहुत सारे उद्योग पहले से ही बंद हो गए हैं और यदि वे उद्योग जल्द ही फिर से शुरू नहीं होते हैं, तो यह नुकसान स्थायी होंगे."
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि Pakistan में आर्थिक हालात अस्थिर होते जा रहे हैं और अगर स्थिति बनी रहती है, तो शायद पाकिस्तान का भी हाल श्रीलंका जैसा हो सकता है. वहीं अगर यह स्थिति ऐसी ही बनी रहती है, तो मई तक पाकिस्तान दिवालिया भी हो सकता है.
पाकिस्तान में हालात बहुत बुरे
विश्व बैंक के एक पूर्व सलाहकार, आबिद हसन ने कहा कि यह अब अब बस कुछ दिन की बात है. बस यह तय नहीं है कि कौन सा दिन Pakistan के लिए सबसे बुरा साबित होगा. अगर पाकिस्तान को 1-2 बिलियन डॉलर की आर्थिक मदद भी मिल जाती है, तो यह उसके बुरे हालात पर एक मरहम जैसा ही साबित होगा.
लोगों पर पड़ सकती है महंगे टैक्स की मार
पाकिस्तान के प्लानिंग मिनिस्टर अहसान इकबाल (Ahsan Iqbal) ने बताया कि देश में डॉलर को बचाए रखने के लिए इम्पोर्ट को भारी रूप से कम कर दिया गया है. इकबाल ने कहा कि अगर हम IMF की शर्तों को मान लेते हैं, तो Pakistan की सड़कों पर दंगे होने लगेंगे.
आरिफ हबीब लिमिटेड के शोध प्रमुख ताहिर अब्बास ने कहा कि अगले 8-10 दिनों के भीतर एक मिनी बजट पाकिस्तान में लाया जा सकता है, जिसमें गैस और बिजली के टैरिफ में भी वृद्धि देखी जा सकती है और लोगों पर अधिक टैक्स लगाया जा सकता है.
04:08 PM IST