Pak economic crisis: पाकिस्तान के लिए कंगाली में आटा गीला, एक हफ्ते में आसमान छूने लगे घी, चिकन और तेल के दाम
Pakistan economic crisis: पाकिस्तान की कंगाली में आटा गीला जैसी हालत हो गई है. आर्थिक तंगी झेल रहे पाकिस्तान की जनता को लगातार महंगाई की मार पड़ रही है. इस हफ्ते महंगाई दर 38.4 फीसदी तक पहुंच गई है. पेट्रोल, डीजल से लेकर चिकन मटन तक के दाम में बेतहाशा वृद्धि हुई है.
Pakistan economic crisis
Pakistan economic crisis
Pakistan economic crisis: कंगाली के मुहाने पर खड़े पाकिस्तान के लिए ये हफ्ता काफी मुश्किलों से भरा रहा है. पैसे की तंगी झेल रहे पाकिस्तान की जनता को महंगाई की मार लगातार पड़ रही है. एक हफ्ते में महंगाई 38.4 फीसदी तक बढ़ गई है. बीते एक हफ्ते में पेट्रोल और डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है. इसके अलावा कुकिंग ऑयल, घी जैसे रोजमर्रा के सामान के दाम भी आसमान छू रहे हैं. गौरतलब है कि आईएमएफ की शर्तों को पूरा करने के लिए पाकिस्तान की संसद में कुछ दिनों पहले ही 170 अरब रुपए का बजट पेश किया गया था.
34 आइटम्स के दाम बढ़े
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स के हवाले से बताया कि इस हफ्ते सेंसिटिव प्राइज इंडेक्स में पिछले साल के मुकाबले 38.42 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. सेंसिटिव प्राइज इंडेक्स के जरिए छोटी अवधि की महंगाई दर का पता चलता है. रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते 34 आइटम्स के दाम बढ़ गए हैं. वहीं, पांच आइटम्स के दाम घटे हैं. 12 आइटम्स के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. महंगाई की मार सबसे अधिक उनको पड़ी है जिनकी महीने की कमाई 29, 518 रुपए से 44,175 रुपए तक है.
पेट्रोल, घी, चिकन हुआ महंगा
महंगाई बढ़ने का कारण सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का निर्णय है. इस हफ्ते पेट्रोल के दाम 8.82 फीसदी बढ़े हैं. पांच लीटर कुकिंग ऑयल की कीमत में 8.65 फीसदी वृद्धि हुई है. एक किलो घी की कीमत 8.02 फीसदी तक बढ़ी है. चिकन और मीट की कीमत में 7.49 फीसदी वृद्धि हुई है. डीजल की कीमत 6.49 फीसदी बढ़ी है. हालांकि, इस हफ्ते टमाटर, प्याज की कीमतें घटी है. इसी तरह अंडों की कीमत में गिरावट दर्ज हुई है. इसके अलावा लहसून और आटे के दाम घटे हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल प्याज की कीमत में 433.44 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. चिकन और मीट के दाम 101.86 फीसदी बढ़े हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पाकिस्तान ने ससंद में पेश किए 170 बिलियन रुपए के मिनी बजट में कई नए टैक्स प्रस्तावित है. मिनी बजट में जीएसटी दर को 18 फीसदी तक बढ़ाने का प्रस्ताव है. सिगरेट पर 153 फीसदी फीसदी तक अतिरिक्त एफईडी लगाने का प्रस्ताव है.
04:17 PM IST