Australia FTA with India: भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट्स (FTA) को ऑस्‍ट्रेलिया की संसद से मंजूरी मिल गई है. ऑस्‍ट्रेलियो के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ट्वीट कर जानकारी दी कि, "भारत के साथ हमारा मुक्त व्यापार समझौता (FTA) संसद से पारित हो गया है." भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (AI-ECTA) को लागू करने से पहले ऑस्ट्रेलियाई संसद की मंजूरी जरूरी थी. भारत में इसके लिए कैबिनेट से मंजूरी लेनी होती है. अब दोनों देश आपसी सहमति से फैसला करेंगे कि यह समझौता किस तारीख से लागू होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, भारत-ऑस्‍ट्रेलिया और भारत-जापान एफटीए को छोड़ दें, तो भारत के कमोबेश सभी FTA अन्य विकासशील देशों (2005 में सिंगापुर, 2010 में दक्षिण कोरिया, 2010 में आसियान, 2011 में मलेशिया और 2022 में यूएई) के साथ हैं. 

 

 

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट में कहा, ''इस बात की खुशी है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया इकोनॉमिक कोऑप्‍रेशन एंड ट्रेड एग्रीमेंट को ऑस्ट्रेलियाई संसद ने पारित कर दिया है. हमारी गहरी दोस्ती का परिणाम है कि यह हमारे लिए ट्रेड संबंधों को पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ाने और बड़े पैमाने पर इकोनॉमिक ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए प्‍लेटफॉर्म तैयार करता है.'' 

अगले साल भारत आएंगे ऑस्‍ट्रेलियाई प्रधानमंत्री 

इंडोनेशिया के बाली शहर में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने कहा, ''मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान हमने ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच घनिष्ठ आर्थिक सहयोग समझौते को अंतिम रूप देने पर चर्चा की.'' उन्होंने कहा़, "मैं मार्च में भारत दौरे पर आऊंगा. हम एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल को भारत ले जाएंगे और यह एक अहम यात्रा होगी और हमारे दो देशों के बीच संबंधों में सुधार होगा."

AI-ECTA पर अप्रैल में हुए थे दस्‍तखत

ऑस्ट्रेलिया-भारत आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (AI-ECTA) परइस साल  2 अप्रैल को हस्ताक्षर किए गए थे. भारत ने करीब एक दशक बाद किसी विकसित देश के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट किया है. इससे अगले 5 साल में गुड्स एंड सर्विसेज का एक्‍सपोर्ट डबल हो सकता है. इस डील के बाद ऑस्‍ट्रेलिया के बाजार में भारत के कपड़ा, चमड़ा, फर्नीचर, ज्‍वैलरी, स्‍पोट्र्स प्रोडक्‍ट्स समेत 95 फीसदी सामानों का ड्यूटी फ्री एक्‍सेस हो सकतेगा. 

समझौते के अंतर्गत, ऑस्ट्रेलिया करीब 96.4 फीसदी एक्‍सपोर्ट (मूल्य के आधार पर) के लिए भारत को जीरो ड्यूटी फ्री पहुंच ऑफर कर रहा है. इसमें कई प्रोडक्‍ट ऐसे हैं, जिस पर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में 4-5 फीसदी की ड्यूटी लगती है. ऑस्ट्रेलिया से भारत को एक्‍सपोर्ट होने वाले प्रोडक्‍ट्स में मोती, सोना, तांबा, एल्यूमीनियम, शराब, फल और मेवे, कपास, ऊन वगैरह शामिल है. वहीं, भारत से ऑस्ट्रेलिया में पेट्रोलियम प्रोडक्‍ट्स, फार्मास्यूटिकल्स, जेम्‍स एंड ज्‍वैलरी जैसे प्रोडक्‍ट्स एक्‍सपोर्ट होते हैं. 

FTA क्‍या है

फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का इस्तेमाल देशों के बीच ट्रेड को सरल बनाने के लिए किया जाता है. FTA के अंतर्गत दो देशों के बीच इम्‍पोर्ट-एक्‍सपोर्ट होने वाले प्रोडक्‍ट्स पर कस्‍टम ड्यूटी, रेगुलेटरी लॉ, सब्सिडी और कोटा को सरल बनाया जाता है. इसका एक बड़ा फायदा यह होता है कि जिन दो देशों के बीच में यह समझौता होता है, उनकी प्रोडक्‍शन लागत, बाकी देशों के मुकाबले सस्ती हो जाती है. इससे ट्रेड को बढ़ाने में मदद मिलती है और अर्थव्यवस्था को गति मिलती है. 

Zee Business लाइव टीवी